गया: प्राइवेट बसों समेत पथ परिवहन निगम की अधिकांश बसों को चुनाव कार्यो के लिए प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया है. इसके चलते गया से खुलने वाली लंबी दूरी (रूट) की बसों (बिहार, झारखंड व बंगाल) के यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सरकारी बस स्टैंड व प्राइवेट बस स्टैंडों पर बसों के अभाव के कारण यात्री दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.
जो बसें चल रहीं हैं, उनमें सीटों के लिए मारामारी हो रही है. ठसाठस भरी बस के कारण इस गरमी में यात्रियों का बुरा हाल है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को हो रही है.
ये मार्ग हैं प्रभावित
गया से रांची, टाटा, हजारीबाग, नवादा, औरंगाबाद, पटना व जहानाबाद समेत गया शहर से टिकारी, बोधगया, खिजरसराय, वजीरगंज, अतरी, हसपुरा, गोह, दाउदनगर व हिलसा आदि.
ट्रेन से कर रहे सफर
चुनाव के चलते कम बसें चलने के कारण बिहार से झारखंड व बंगाल जाने वाले सैकड़ों यात्री ट्रेनों से सफर कर रहे हैं. इस कारण एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. वहीं, लोकल यात्री टेंपो के जरिये आना-जाना कर रहे हैं.