बोधगया: जिले में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की करीब दो लाख महिलाओं को वोट देने की शपथ दिलायी गयी. इसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग कलस्टर सेंटरों पर स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं ने शपथ पत्र पढ़ा व मोमबत्ती जला कर मतदान की शपथ ली.
जीविका के प्रबंधक (कम्यूनिकेशन) मनीष कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 19 हजार स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं. स्वीप कार्यक्रम के तहत नौ मार्च से जिले के 21 प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसमें मोहनपुर, कोंच व इमामगंज शामिल नहीं हैं. अभियान में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा प्रभातफेरी व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य सरकार के निर्देश पर चार अप्रैल को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शपथ दिलाने का कार्यक्रम तय था. दिन भर चले कार्यक्रम में 19 हजार स्वयं सहायता समूहों की करीब दो लाख दस हजार महिलाओं ने वोट देने की शपथ ली.