14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती छठ: बाजारों में दिखी रौनक, घाटों की सफाई शुरू नहाय-खाय आज

गया: गुरुवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ पर्व शुरू होगा. पूजा को लेकर जिले से लेकर प्रखंडों के बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. लोगों ने पर्व की तैयारी शुरू कर दी है. बाजार में कपड़ों व पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. किरानी घाट, टावर चौक, केपी रोड, […]

गया: गुरुवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ पर्व शुरू होगा. पूजा को लेकर जिले से लेकर प्रखंडों के बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. लोगों ने पर्व की तैयारी शुरू कर दी है. बाजार में कपड़ों व पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. किरानी घाट, टावर चौक, केपी रोड, जीबी रोड, पानदारिबा, बजाजा रोड, धामी टोला रोड, पुरानी गोदाम आदि जगहों पर पूजा सामग्री, सूप, दउरा व फलों की दुकानें सजी हुई है. विभिन्न घाटों के सामने फल्गु नदी में पानी के लिए नगर निगम द्वारा जेसीबी से खुदाई करायी जा रही है. साथ ही, घाटों की साफ -सफाई की जा रही है.

पूजा सामग्री की कीमतें बढ़ीं

पानदारिबा स्थित पूजा सामग्री भंडार के संचालक राजू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि छठ पर्व पर सूप-दउरा की मांग बढ़ जाती है. पिछले साल की तुलना में इस साल पूजा सामग्री की कीमतें 10 प्रतिशत बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि आम दिनों में जैसे-तैसे कमाई होती है. लेकिन, छठ पर्व व शादी-ब्याह में अच्छी आमदनी हो जाती है.

क्या कहती हैं महिलाएं

करुणा देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी व सुमित्र देवी आदि महिलाओं ने बताया कि छठ पूजा में साफ-सफाई व शुद्धता विशेष ध्यान रखा जाता है.

महिलाओं ने बताया कि चैती छठ बहुत कठिन होता है. क्योंकि, इस पर्व पर काफी गरमी होती.

कपड़ों की दुकान विनायक के मालिक विशाल जैन से बताया कि छठ व्रतियों में सूती साड़ी की मांग अधिक होती हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सूती साड़ी महंगी हो गयी है. साड़ी की कीमतों में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह साड़ी गुजरात व मुंबई से मंगायी जाती है. उन्होंने बताया कि बहुत कम लोग चैती छठ करते हैं. यही कारण है कि कार्तिक छठ पूजा की तुलना में चैती छठ में साड़ियों की बिक्री कम होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें