बोधगया: कोलंबो से बोधगया तक यात्रियों को विमान सेवा दे रही मिहिन लंका एयरलाइंस का आखिरी विमान शनिवार को गया एयरपोर्ट से 180 यात्रियों के साथ रवाना हुआ.
मिहिन लंका एयरलाइंस के बोधगया शाखा प्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि इस पर्यटन सीजन में मिहिन लंका एयरवेज का यह अंतिम उड़ान थी. अब दो अगस्त से पुन: कोलंबो-गया विमान सेवा शुरू होगी.
उधर, थाई एयरवेज ने भी शनिवार से अपनी बैंकॉक-गया उड़ान बंद कर दी. फिलहाल, गया एयरपोर्ट से म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, गोल्डेन म्यांमार व एयर इंडिया के विमानों ने अपनी सेवाएं जारी रखी हैं. पूर्व घोषणा के अनुसार, एयर इंडिया ने अप्रैल तक अपनी उड़ानें जारी रखने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया का यंगून-गया-कोलकाता व नयी दिल्ली-गया उड़ाने की अभी जारी है.