21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 प्रखंडों में टीकाकरण सप्ताह

गया: जिले के 17 प्रखंडों में स्पेशल नियमित टीकाकरण सप्ताह चार चरणों में चलाने का निर्णय लिया गया है, इन प्रखंडों में उपलब्धि 50 प्रतिशत से कम है. इनमें अतरी, बांकेबाजार, बोधगया, डोभी, डुमरिया, फतेहपुर, गया सदर, गया नगर निगम, इमामगंज, कोंच, मानपुर, मोहनपुर, मोहरा, परैया, टनकुप्पा, टिकारी व वजीरगंज शामिल है. प्रथम चरण आठ […]

गया: जिले के 17 प्रखंडों में स्पेशल नियमित टीकाकरण सप्ताह चार चरणों में चलाने का निर्णय लिया गया है, इन प्रखंडों में उपलब्धि 50 प्रतिशत से कम है. इनमें अतरी, बांकेबाजार, बोधगया, डोभी, डुमरिया, फतेहपुर, गया सदर, गया नगर निगम, इमामगंज, कोंच, मानपुर, मोहनपुर, मोहरा, परैया, टनकुप्पा, टिकारी व वजीरगंज शामिल है.

प्रथम चरण आठ से 13 मार्च के बीच पूरा किया जा चुका है. दूसरा चरण 21 से 26 अप्रैल तक, तीसरा चरण 26 से 31 मई तक और चौथा चरण सात से 12 जुलाई तक चलाया जायेगा.

इस स्पेशल टीकाकरण सप्ताह में स्लम एरिया, ईंट भट्ठे, सुदूरवर्ती ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्र शामिल किये गये हैं. इस मौके पर सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिन्हा के अलावा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी, डब्लूएचओ के एसएमओ (निगरानी चिकित्सा पदाधिकारी) डॉ अमजद अली, यूनिसेफ के सोशल मोबलाइजेशन कोर्डिनेटर, यतीश नारायण, सब रीजनल टेनिंग कोर्डिनेटर मनोज यादव, बोधगया के ब्लॉक मोबलाइजर कोर्डिनेटर नीरज कुमार अंबष्ठ, शाहीद इकबाल, शब्बा सुल्ताना, केयर इंडिया की मैनेजर अंशुरानी व क्रांती कुमारी उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें