बोधगया: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शनिवार से सोमवार तक तीन दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग पांच से सात तक के बच्चे शामिल हुए.
कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के देश के नामचीन लोगों ने बच्चों को सफलता के गुर बताये. वर्कशॉप के दूसरे दिन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) के लिए तैयारी कराने वाले विशेषज्ञ कोटा से आये नीलेश गुप्ता व दिल्ली पब्लिक स्कूल, गया के काउंसेलर विकास कुमार ने बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के विकास में स्कूल से रहे उम्मीद की जानकारी ली.
स्पेशल वर्कशॉप में संगीत का विख्यात बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी, पश्चिमी नृत्य का अंतरराष्ट्रीय कोरियोग्राफर टिटो डे, शास्त्रीय नृत्य का तनीमा बोस ने विशेष जानकारी दी. व्यक्तित्व विकास की जानकारी शिल्पी परासर व स्पोकेन इंगलिश के लिए यास्मीन चौधरी, फिटनेस और योगा के संबंध में संपूर्णा चौधरी तथा खेल-खेल में गणित सिखने का प्रशिक्षण सौरभ गुप्ता ने दिया. तीन दिवसीय विशेष वर्कशॉप के समापन के बाद कई अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को इस कार्यशाला से काफी लाभ हुआ है. बच्चे अपने रुचि के विषयों में मानसिक रूप से काफी मजबूत हुए हैं. डीपीएस स्कूल के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने बच्चों को टिप्स देने के लिए आभार व्यक्त किया.