Bihar Cyber Fraud News: साइबर ठगों ने अब एक और तरीके से लोगों को चूना लगाना शुरू कर दिया है. अगर आप फ्लिपकार्ट या किसी अन्य साइट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो अब सतर्क हो जाइये. क्योंकि एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसने सबको चौंकाया है. बिहार के एक व्यक्ति के फ्लिपकार्ट अकाउंट को हैक करके उसके साथ ठगी कर ली गयी. शातिर ठग दिल्ली से बैठकर इस ठगी को अंजाम दे रहा था.
फ्लिपकार्ट अकाउंट हैक कर ठगी
साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिर अब ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स भी हैक कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले में फ्लिपकार्ट अकाउंट हैक कर ठगी की पहली प्राथमिकी मिठनपुरा थाने में दर्ज की गयी है. आरके पुरम बेला के हाउस नंबर ए 3 में रहने वाले आशीष कुमार वर्मा का फ्लिपकार्ट अकाउंट करके साइबर फ्रॉड गिरोह के दिल्ली के राजेश दावस जूस कॉर्नर, सोसायटी स्टैंड पथ खुर्द बाना रोड नयी दिल्ली के पते पर 18 हजार 807 रुपये का मोबाइल मंगवा लिया है. मिठनपुरा पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
दिल्ली में मंगवा लिया ऑर्डर
प्राथमिकी में आरके पुरम के आशीष कुमार वर्मा ने बताया है कि उनके मोबाइल में एक नंबर से फ्लिपकार्ड अकाउंट एक्टिव है. गत सात मई को वे अपना अकाउंट चेक कर रहे थे. इस दौरान जानकारी मिली कि उनके अकाउंट से 18,807 रुपये के मोबाइल की डिलीवरी की गयी है. लेकिन, उनके द्वारा मोबाइल का ऑर्डर नहीं किया गया था. कस्टमर केयर से बातचीत की, तो जानकारी मिली कि दिल्ली के पते पर मोबाइल की डिलीवरी की गयी है. मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस मामले में आइओ को साइबर सेल से संपर्क साध कर फ्रॉड को ट्रेस करने का निर्देश दिया गया है.