पटना. पटना के बेऊर इलाके में एक भीषण अगलगी की घटना हुई है. शनिवार दोपहर बाद पटना के बेऊर थाना इलाके में न्यू बाईपास पर एक प्लास्टिक कारखाने में आग लगने की सूचना है. बताया जाता है कि यह गोदाम न्यू बाईपास पर होटल अमित के पास है. एलएनटी के गोदाम के बगल में यह पीवीसी पाईप बनाने की प्लास्टिक की फैक्ट्री है. पाईप कारखाने के आग की चपेट में आ जाने से आसमान में काला धुआं छा गया है. कारखाने में आग लगने की सूचना पाकर बेउर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. दमकल की चार गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंची है. आग बुझाने का काम किया जा रहा है.
गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख
बताया जाता है कि घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. धुआं देखकर लोगों ने घटना की जानकारी बेऊर थाने को दी. इसके बाद बेऊर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, उससे पहले ही गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये.
महावीर कॉलोनी की घटना
बताया जा रहा है कि घटना शनिवार दोपहर की है. महावीर कॉलोनी स्थित पाइप गोदाम से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी. जब तक लोग कुछ समझते, तब तक आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बेऊर थाने पुलिस को दी. इस दौरान आसपास के लोगों ने छतों से पानी फेंकना शुरू किया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है. हालांकि आग कैसे लगी, इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है.