धनबाद से सासाराम जा रही बस से आठ लाख रुपये बरामद, एक गिरफ्तार

दो बोरियों में दस और बीस रुपये के छह लाख छह हज़ार और बाकी दो लाख सैंतीस हज़ार के कट्टे फट्टे नोट रखे थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2020 1:21 PM

गया . बिहार झारखंड सीमा पर भलुआ चेक पोस्ट के समीप रविवार तड़के धनबाद से सासाराम जा रही एक यात्री बस को रोक कर पुलिस ने तलाशी की.

पुलिस ने तलाशी के दौरान बस से आठ लाख तैतालिस हजार रुपये बरामद किये. इस मामले में सासाराम के रहने वाले संजीत कुमार को हिरासत में लिया गया है. संजीत दो बोरियों में दस और बीस रुपये छह लाख छह हज़ार और बाकी दो लाख सैंतीस हज़ार के कट्टे फट्टे नोट ले जा रहा था.

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया संजीत रुपयों के सम्बंध में पुलिस को दिग्भ्रमित कर रहा है. उससे पूछताछ जारी है.

उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव को देखते हुए बड़े पैमाने पर पूरे राज्य में वाहनों की जांच की जा रही है. राज्य में रोज कहीं न कहीं इस प्रकार रुपये की अवैध आवाजाही को पकड़ा जा रहा है. इससे पहले पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान भवन के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 74 लाख रुपये बरामद किए गए थे.

इसी प्रकार 7 अक्टूअर को दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक वाहन से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किए थे. गया जिले में पहले चरण का मतदान इसी माह 28 अक्टूबर को होना है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version