Bihar News: विस में बोले शिक्षा मंत्री, आचार संहिता खत्म होते ही शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू होगी

Bihar News शिक्षकों की नियुक्ति में निर्वाचित प्रतिनिधि ही नियोजन प्राधिकार होते हैं. शिक्षा मंत्री ने कुमार कृष्ण मोहन यादव उर्फ सुदय यादव के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि प्राथमिक विद्यालय की स्थापना के लिए 20 डिसमिल जमीन की अनिवार्यता होती है.

By Prabhat Khabar | December 1, 2021 11:39 AM

पटना. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के बाद राज्य में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. विधानसभा में उन्होंने मंगलवार को राजद के भाई वीरेंद्र के अल्पसूचित और अख्तारूल इमान के तारांकित सवाल के जवाब में उन्होंने सदन को बताया कि छठे चरण के तहत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर कार्यवाही चल रही है. राज्य में सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रखंड प्रमुख और जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति में निर्वाचित प्रतिनिधि ही नियोजन प्राधिकार होते हैं. शिक्षा मंत्री ने कुमार कृष्ण मोहन यादव उर्फ सुदय यादव के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि प्राथमिक विद्यालय की स्थापना के लिए 20 डिसमिल जमीन की अनिवार्यता होती है. इसी प्रकार से उन्होंने विनय कुमार के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि सरकार ने एक किलोमीटर के अंदर प्राथमिक विद्यालय, तीन किलोमीटर के अंदर मध्य विद्यालय और पांच किलोमीटर के अंदर हाइ स्कूल की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया है.

पटना . विधानसभा परिसर में सत्र के दूसरे दिन महागठबंधन के नेताओं ने जम कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है, दूसरी ओर शराबबंदी के नाम पर पुलिसिया राज स्थापित किया जा रहा है. माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि राज्य में खुलेआम शराब बिक रहा है. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि बस कागजों पर शराबबंदी कानून काम कर रहा है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि अपराध बढ़ा है और सरकार बस समीक्षा कर रही है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version