Durga Puja: महाअष्टमी पर पटना की सड़कों पर उतरीं 175 कारें व 525 बाइकें, 1000 फ्लैट की हुई बुकिंग

महाअष्टमी पर पटना में लगभग 20. 50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. वहीं रियल एस्टेट सेक्टर में लगभग एक हजार यूनिट की बुकिंग हुई. इससे लगभग 150 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. नवरात्र में खरीदारी को शुभ माना जाता है. इसके चलते प्रमुख कंपनियों ने भी खास ऑफर निकाला था.

By Prabhat Khabar | October 4, 2022 7:47 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना. महाअष्टमी के मौके पर सोमवार को पटना की सड़कों पर 175 कारें और 525 बाइकें उतरीं. लोगों ने वाहनों की बुकिंग नवरात्र में करा रखी थी. एक अनुमान के अनुसार लगभग 16 करोड़ की कार और 4.50 करोड़ बाइक की बिक्री हुई. इस तरह महाअष्टमी पर लगभग 20. 50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. वहीं रियल एस्टेट सेक्टर में लगभग एक हजार यूनिट की बुकिंग हुई. इससे लगभग 150 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. नवरात्र में खरीदारी को शुभ माना जाता है. इसके चलते प्रमुख कंपनियों ने भी खास ऑफर निकाला था.

चार पहिया पर बढ़ा रुझान

महिंद्रा किरण ऑटो मोबाइल्स प्रालि केनिदेशक नितिन कुमार ने बताया कि 40 वाहनों की डिलिवरी ग्राहकों को की गयी. उन्होंने बताया कि इस बार धनतेरस बेहतर रहेगा. चिप की समस्या कम होने के कारण वाहनों का अच्छा स्टॉक है. महिंद्रा लीटर ऑटोमोबाइल्स केनिदेशक पुष्पेश सरस ने बताया कि ऑटो सेक्टर में पिछले साल की तुलना में इस बार 20 फीसदी का ग्रोथ है. 18 वाहन की डिलिवरी दी गयी. मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर कारलो ऑटो मोबाइल्स ने 15 कारों की चाबी अपने ग्राहकों को सौंपी. सेल्स मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि कुछ ग्राहकों ने नवरात्र में तो कुछ ग्राहक ने नवरात्र केपहले बुकिंग करा रखी थी.

दो पहिया वाहन रही पहली पसंद

पटना और आसपास इलाके में लगभग 525 बाइक की बिक्री हुई. हीरो के अधिकृत विक्रेता चंदन ऑटोमोबाइल ने 50 बाइक की डिलिवरी की. देनी टीवीएस के प्रमुख अमरजीत सिंह ने बताया कि नवरात्र को लेकर 50 बाइक की एडवांस बुकिंग ग्राहकों ने करा रखी थी, लेकिन सप्तमी को 38 और महाअष्टमी को 12 बाइकों की डिलिवरी की गयी. इस वर्ष 20 फीसदी से अधिक का ग्रोथ देखने को मिला है. आइसी होंडा के महाप्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि एक अक्तूबर से बाइक की कीमत बढ़ने से सेल पर कुछ असर देखने को मिला है. इसके बावजूद 35 बाइकों की चाबी ग्राहकों को सौंपी गया है.

रियल एस्टेट में भी हुआ काफी निवेश

क्रेडाइ, बिहार के अध्यक्ष सचिन चंद्रा ने बताया कि रियल एस्टेट सेक्टर केलिए इस साल बेहतर साबित हो रहा है. नवरात्र पर लगभग एक हजार फ्लैट की बुकिंग सगुना मोड़, दानापुर- खगौल रोड और बाइपास इलाके में हुई है. अधिक बुकिंग बाहर रहने वाले लोगों ने करायी है. लगभग 600 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, लेकिन बुकिंग के रूप में लगभग 150 करोड़ रुपये रियल सेक्टर केपास पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version