Bihar Road Project: दिल्ली-पटना के बीच सड़क मार्ग से यात्रा अब और सुलभ होगी. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस से अब एक और रास्ता बिहार की राजधानी पटना तक के लिए जुटेगा. जिसके बाद इस सड़क से दिल्ली से उत्तर बिहार का सफर कर सकेंगे. गंगा नदी के उत्तर की ओर यानी गाजीपुर-बलिया-छपरा होकर इस फोर लेन सड़क से आप पटना आ सकेंगे. छपरा-समस्तीपुर-वैशाली समेत कई जिलों के लोगों के लिए अब सहूलियत होगी.
4 पैकेज में होगा सड़क का काम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनएचएआई की ओर से गाजीपुर बायपास-परसा-बलिया-बैरिया-रिविलगंज बाईपास तक 134 किलोमीटर दायरे में बनने वाले ग्रीनफील्ड 4 लेन हाइवे का टेंडर कर दिया गया है. जिसका निर्माण 4 पैकेज में होगा. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया का काम भी काफी तेजी से इस सड़क के लिए चल रहा है.
2 कनेक्टिंग फोरलेन से सफर कर सकेंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 3000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फोनलेन सड़क का महज 2 किलोमीटर का हिस्सा ही बिहार में पड़ रहा है. लेकिन रिविलगंज बायपास से हाजीपुर तक पहले से ही फोरलेन सड़क बनाने का काम चल रहा है जो छपरा-सोनपुर होकर जाएगा. जिसके बाद गाजीपुर-बलिया-रिवलिगंज फोर लेन सड़क के तैयार होने पर लोग रिवलिगंज तक का सफर करने के बाद हाजीपुर वाले फोरलेन को पकड़ेंगे. यानी कनेक्टिंग सड़क से सफर आसान हो जाएगा.
ऐसे आसान बनेगा सफर..
बता दें कि अभी छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली व सीवान से दिल्ली जाने के लिए मुजफ्फरपुर से ईस्ट वेस्ट कोरिडोर या पटना से कोईलवर आकर आरा-बक्सर 4 लेन पकड़ना होता है जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंचते हैं. अब इस नए रूट से दूरी भी घटेगी और कम समय में सफर तय हो सकेगा. गाजीपुर-बलिया-रिविलगंज की सड़क अभी घनी आबादी में बाजार होकर गुजरती है. नयी सड़क बनने से जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और दिल्ली तक का सफर आसान बनेगा. यानी अब पटना-दिल्ली के लिए एक नए रूट से सफर आसान बन जाएगा. इस सड़क को तैयार होने में करीब 2 साल का समय लग सकता है.