36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट की ऊंची ‘उड़ान’ कायम, 23 माह में रिकार्ड 11 लाख लोगों ने किया सफर

यात्री संख्या को लेकर लगातार सुर्खियों में रहनेवाले दरभंगा हवाई अड्डा के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरभंगा एयरपोर्ट से अब तक 11 लाख से अधिक यात्रियों ने आवागमन किया है. महज 23 माह में दरभंगा हवाई अड्डा ने यह मुकाम हासिल किया है.

अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत आरंभ दरभंगा एयर पोर्ट बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के बीच भी नित्य निये कीर्त्तिमान गढ़ रहा है. यात्री संख्या को लेकर लगातार सुर्खियों में रहनेवाले दरभंगा हवाई अड्डा के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरभंगा एयरपोर्ट से अब तक 11 लाख से अधिक यात्रियों ने आवागमन किया है. महज 23 माह में दरभंगा हवाई अड्डा ने यह मुकाम हासिल किया है. विगत 23 माह में चालू महीने के 15 अक्तूबर तक कुल 7749 जहाजों ने यहां से टेक ऑफ व लैंड किया. इस प्रकार उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट सफलतम हवाई अड्डा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है.

दरभंगा एयरपोर्ट को सफलतम एयरपोर्ट में शुमार

जानकारों के मुताबिक इतने कम समय में यात्रियों की संख्या 11 लाख को पार कर जाना दरभंगा एयरपोर्ट को सफलतम एयरपोर्ट में शुमार करता है. बता दें कि आठ नवम्बर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. प्रारंभ से ही यात्रियों की संख्या के मद्देनजर दरभंगा एयरपोर्ट चर्चा में रहा है. विभाग की ओर से इस वर्ष गत जून माह में 18, 19 व 20 का आंकड़ा उपलब्ध कराया गया है. सरकार की ओर से नेट बंद होने के कारण यह आंकड़ा जारी नहीं किया जा सका.

अप्रैल में सर्वाधिक 
83 हजार से अधिक यात्रियों ने किया सफर

बीते अप्रैल में अब तक का सर्वाधिक 83 हजार 460 यात्रियों ने सफर किया था. इस महीने में कुल 574 जहाजों ने लैंड व टेक ऑफ किया, जो अब तक का सबसे अधिक है. इससे कम पिछले साल नवम्बर माह में 484 विमानों में 75724 यात्रियों ने सफर किया था, जबकि इसी साल जुलाई में 502 फ्लाइटों में 67426 पैसेंजरों ने आवागमन किया.

प्रत्येक जहाज में औसतन 147 यात्री होते हैं सवार

बीते 23 माह में अब तक 7749 जहाजों ने यहां से आवागमन किया. इन फ्लाइटों में अब तक 11 लाख से अधिक पैसेंजरों ने यात्रा की. इस प्रकार एक जहाज में औसतन 146 हवाई यात्रियों ने सफर किया. इस लिहाज से प्रत्येक विमानों में औसतन 81 प्रतिशत से अधिक बर्थ की बुकिंग हो रही है.

इन शहरों के लिए के लिए सीधी विमान सेवा

दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद व कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है. इसमें दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए दो- दो हवाई जहाज की सेवा दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें