32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दरभंगा जिले में बाढ़ के पानी में डूबे दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्र, प्रशासन की चिंता बढ़ी

कुशेश्वरस्थान : प्रखंड क्षेत्र में दोबारा आई बाढ़ से दो दर्जन से अधिक मतदान केन्द्र बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. इसमें कई मतदान केन्द्र बने विद्यालय में पानी प्रवेश कर चुका है,

कुशेश्वरस्थान : प्रखंड क्षेत्र में दोबारा आई बाढ़ से दो दर्जन से अधिक मतदान केन्द्र बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. इसमें कई मतदान केन्द्र बने विद्यालय में पानी प्रवेश कर चुका है, तो कई स्कूल बाढ़ के पानी से चारों ओर से घिर गये हैं. पानी से घिरे इन विद्यालयों के पहुंच पथ पर तीन से चार फीट तक बाढ़ का पानी बह रहा है.

ऐसे में वहां तक आने जाने का एकमात्र साधन नाव ही रह गया है. जानकारी के अनुसार प्रावि परमानंदपुर मतदान केन्द्र सं. 166 में बाढ़ का पानी अन्दर प्रवेश कर चुका है, जबकि मतदान केन्द्र 63 प्रावि मिसी, 107 व 108 मवि सनहौली, 166 प्रावि परमानंदपुर, 134 प्रावि शनिचरा, 94 व 94क मवि चातर, 163 व 164 मवि पई पूरबी भाग, पश्चिम भाग, 167 मवि दिनमो, 168 व 169 उमावि मधुबन उत्तर भाग, उत्तर मध्य भाग, 69 व 69क प्रावि मोहिम बुजुर्ग, उत्तर भाग, उत्तर पश्चिम भाग, 129, 129क, 130, 130क, 131, 131क मवि बरना मतदान केन्द्र चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरे हैं.

इन मतदान केन्द्र के पहुंच पथ बाढ़ के पानी में डूब गये हैं. ऐसे कई और मतदान केन्द्र हैं, जिनकी हाल भी कमोवेश ऐसा ही है. 78 कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड में 111 मतदान केन्द्र तथा 57 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. क्षेत्र में दूसरे चरण में तीन नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

चुनाव को लेकर बचे हुए एक माह में बाढ़ की पानी नहीं निकल पाया, तो प्रशासन के लिए मतदान केन्द्र तक मतदानकर्मियों को पहुंचाना तथा वोट गिराने के लिए वोटरों को मतदान केन्द्र तक आने-जाने की व्यवस्था कर पाना चुनौतियों भरा होगा. ऐसे मतदान केन्द्र के लिए नाव ही एकमात्र सहारा रह जायेगा. वैसे क्षेत्र के लोग बारिश फिर से नहीं होने पर चुनाव का समय आते-आते बाढ़ के पानी के निकल जाने की उम्मीद जता रहे हैं.

posted by ashish jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें