Darbhanga News: 60 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में सत्यत तो बालिका वर्ग में मोनिका को मिला प्रथम स्थान

Darbhanga News:प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल के अंतर्गत शनिवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय गोपालपुर में विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 26, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल के अंतर्गत शनिवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय गोपालपुर में विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुरूआत प्रधानाध्यापक फिरोज अहमद ने की. 60 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सत्यम कुमार पंडित प्रथम, मोहम्मद रियाज द्वितीय एवं नूर हमजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में मोनिका कुमारी प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय तथा चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. 600 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में मो. अबुजा प्रथम, विकास कुमार द्वितीय एवं मो. कुर्बान तृतीय तथा बालिका मे फलक परवीन प्रथम, फिजा द्वितीय तथा साबरीन परबीन ने तृतीय, लंबी कूद के बालक वर्ग में मो. इश्त्याक प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय तथा रजनीश रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में चार्ली कुमारी प्रथम, रेखा कुमारी द्वितीय तथा सदा परवीन तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही. क्रिकेट बॉल थ्रो के बालक वर्ग में मो. आरिफ प्रथम, मो. रिजवान द्वितीय तथा शहजाद तृतीय, वहीं बालिका में फिजा प्रथम, सदा परवीन द्वितीय तथा आलिया इकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह साइकलिंग, कबड्डी एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. सभी सफल छात्र-छात्राओं को सोमवार को मेडल प्रदान किया जायेगा. संचालन खेल प्रभारी विकास कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है