30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

LNMU Part-2 Exam 2020 : मिथिला यूनिवर्सिटी ने जारी किया पार्ट टू एग्जाम का शेड्यूल, यहां देखें टाइम-टेबल

lnmu part 2 exam 2020, lnmu.ac.in : लनामिवि ने डिग्री पार्ट टू सत्र 2018-21 के ऑनर्स, सबसिडियरी व सामान्य विषय की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ऑनर्स की परीक्षा 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक दो पालियों में होगी.

LNMU Part-2 Exam 2020 : लनामिवि ने डिग्री पार्ट टू सत्र 2018-21 के ऑनर्स, सबसिडियरी व सामान्य विषय की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ऑनर्स की परीक्षा 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. सबसिडियरी व सामान्य की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 11 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.30 से तीन बजे तक तक होगी.

परीक्षा के लिए कुल 40 केंद्र बनाये गये हैं. दरभंगा में 10, मधुबनी में 12, समस्तीपुर में 12 तथा बेगूसराय में छह केंद्र हैं. विभिन्न विषयों को छह ग्रुपों में बांटकर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. ग्रुप ए में राजनीति विज्ञान व रसायन शास्त्र, ग्रुप बी में इतिहास, उर्दू, एआइएच व संस्कृत, ग्रुप सी में वाणिज्य, गणित, संगीत, नाट‍्यशास्त्र, एलएसडब्ल्यू व मैथिली, ग्रुप डी में भौतिकी, हिंदी व मनोविज्ञान, ग्रुप इ में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, जंतु विज्ञान व गृह विज्ञान तथा ग्रुप एफ में भूगोल, ग्रामीण अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, पर्सियन, वनस्पति शास्त्र, अंग्रेजी व एंथ्रोपोलॉजी शामिल है.

सबसिडियरी व सामान्य विषयों की परीक्षा सात दिसंबर से- सबसिडियरी व सामान्य विषयों की परीक्षा सात दिसंबर से 18 दिसंबर तक दोनों पालियों में होगी. पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य का आरबी ननहिंदी, एमबी मैथिली, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली एवं नेपाली तथा द्वितीय पाली में विज्ञान व वाणिज्य के आरबी ननहिंदी, संगीत, नाट‍्यशास्त्र की परीक्षा होगी. आठ दिसंबर को प्रथम पाली में कला संकाय के आरबी ननहिंदी, ग्रुप ए से सी तक एमबी मैथिली, अंग्रेजी, उर्दू, सभी ग्रुप के बंगाली व नेपाली विषय तथा द्वितीय पाली में कला संकाय के आरबी ननहिंदी, ग्रुप डी से एफ तक एमबी मैथिली, अंग्रेजी, उर्दू सभी पास कोर्स की परीक्षा होगी.

नौ दिसंबर को प्रथम पाली में कला संकाय के आरबी हिंदी प्रतिष्ठा ग्रुप ए से सी तक व द्वितीय पाली में कला संकाय के आरबी हिंदी प्रतिष्ठा एवं सभी पास कोर्स ग्रुप डी से एफ तक की परीक्षा होगी. 10 दिसंबर को प्रथम पाली में समाजशास्त्र व द्वितीय पाली में मोनेटरी थ्योरीज एंड फिनांशियल इंस्टीच्यूशंस, एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षा होगी. 11 दिसंबर को प्रथम पाली में भूगोल व द्वितीय पाली में रसायनशास्त्र की परीक्षा ली जायेगी.

12 दिसंबर को प्रथम पाली में मनोविज्ञान व द्वितीय पाली में एआइएच की परीक्षा होगी. 14 दिसंबर को प्रथम पाली में इतिहास तथा द्वितीय पाली में विज्ञान व कला संकाय के गणित विषय की परीक्षा होगी. 15 दिसंबर को प्रथम पाली में सभी भाषा साहित्य हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत व पर्सियन तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र, बीआरएफडब्ल्यू एकाउंट‍्स की परीक्षा होगी. 16 दिसंबर को प्रथम पाली में एलएसडब्ल्यू व वनस्पति शास्त्र तथा द्वितीय पाली में इंस्ट्रीयल इकोनॉमी एंड इंटर प्रिन्योरशिप की परीक्षा होगी. 17 दिसंबर को प्रथम पाली में ग्रामीण अर्थशास्त्र व जंतुविज्ञान तथा द्वितीय पाली में दर्शनशास्त्र व भौतिकी की परीक्षा होगी. 18 दिसंबर को प्रथम पाली में राजनीति विज्ञान तथा द्वितीय पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा होगी.

ऑनर्स विषय की परीक्षा तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

25.11.20 ग्रुप ए ग्रुप बी

28.11.20 ग्रुप सी ग्रुप डी

01.12.20 ग्रुप इ ग्रुप एफ

02.12.20 ग्रुप ए ग्रुप बी

03.12.20 ग्रुप सी ग्रुप डी

05.12.20 ग्रुप इ ग्रुप एफ

इन सेंटरों पर होगी इन कॉलेजों की परीक्षा

Posted By : Avinish Kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें