34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दरभंगा में तस्कर पर कार्रवाई नहीं करने से गुस्सा हुआ युवक, शराब के साथ फेसबुक पर आया लाइव, जांच का आदेश

Bihar News: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बहेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक शराब की बोतल के साथ थाना पहुंचता है. वह कहता है कि उसके गांव में खुलेआम शराब का कारोबार चल रहा है. पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

दरभंगा में युवक गांव में शराब बेचे जाने की शिकायत कर रहा है और पुलिस उसकी पिटाई कर रही है. ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बहेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक शराब की बोतल के साथ थाना पहुंचता है. वह कहता है कि उसके गांव का गोविन्द यादव खुलेआम शराब का कारोबार कर रहा है. पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अंत में वह मजबूर होकर शराब की बोतल लेकर थाना पर पहुंचा है. शराब की बोतल उसे मोतीपुर में मिली है. एक वर्ष से लगातार कई बार उसने पुलिस को शिकायत की है. हालांकि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उसकी कोई नहीं सुन रहा है.

शराब तस्कर से मिला हुआ है गांव का चौकीदार

आसपास के 10 गांवों के लोग मोतीपुर आते हैं और शराब खरीदते हैं. गांव का चौकीदार भी शराब तस्कर से मिला हुआ है. युवक कहता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वह सच्चाई को सामने ला रहा है. इसी दौरान पुलिस अधिकारी युवक को पकड़ लेते हैं. वीडियो में प्रतीत होता है कि पुलिसकर्मी युवक की पिटाई कर रहे हैं. युवक चिल्ला रहा है कि वह सच्चाई बता रहा है. मार क्यों रहे हैं. गोली मार दीजिए. बताया जाता है कि युवक का नाम अमर क्रांति है. वह मोतीपुर गांव का निवासी है.

पुलिस कर रही पूछताछ

इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा भी सकते में आ गया. आनन-फानन में गोविंद यादव को हिरासत में ले लिया गया. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है, इसलिए इस तरह की हरकत कर रहा है. आरोपित को भी गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ की जा रही है. वहीं कई ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा युवक को मानसिक रूप से बीमार बताने की बात को नकार दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उसका गोविंद यादव से कुछ व्यक्तिगत विवाद चल रहा था. गोविंद यादव शराब का कारोबार करता है.

Also Read: Bihar News: पटना में कोचिंग संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा, मामले की जांच में जुटी पुलिस
युवक ने आवाज उठायी, तो पुलिस ने कर दी पिटाई

समाज पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. इसके लिए युवक ने आवाज उठायी, तो पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी की ओर से जांच के आदेश दिये गये हैं. एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि एसडीपीओ को जांच के निर्देश दिये गये हैं. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें