दरभंगा में व्यवसायी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, रियल स्टेट का करता है कारोबार

ट्राई कॉलर रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. हैदराबाद से पहुंचे इन्कम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस कार्रवाई के तहत कंपनी के दरभंगा स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 9:43 PM

ट्राई कॉलर रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. हैदराबाद से पहुंचे इन्कम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस कार्रवाई के तहत कंपनी के दरभंगा स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी. 30-35 की संख्या में टीम के अधिकारियों ने दिल्ली मोड़ स्थित कार्यालय व रानीपुर बेलादुल्ला मोहल्ला में उनके आवास पर एक साथ छापेमारी की.

अधिकारी अपने काम में लगे रहे

इस दौरान दिल्ली मोड़ के कार्यालय भवन में पुलिस के जवान व कुछ पदाधिकारी स्तर के सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर बैठकर गश्ती करते रहे. वहीं फर्स्ट फ्लोर पर स्थित कार्यालय में अधिकारी अपने काम में लगे रहे. कुछ अधिकारी बाहर मॉनीटरिंग करते आने जाने वालों पर नजर रख रहे थे.

मोबाइल जमा करा लिया जा रहा था

इधर, कंपनी के कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचते ही नीचे बैठे पदाधिकारी व पुलिस के जवान द्वारा उनसे पूछताछ कर मोबाइल जमा करा लिया जा रहा था. एक जवान मोबाइल लेकर उनके साथ उन्हें ऊपरी मंजिल पर पहुंचा दे रहा था. कर्मी का मोबाइल ऊपर के अधिकारी के हवाले कर दिया जाता था. कार्यालय कर्मी अपनी जगह चुपचाप बैठ जा रहे थे.

आवास पर भी छापेमारी

इनकम टैक्स टीम में शामिल पदाधिकारियों से पूछने पर बताया गया कि कोई इस तरह की बात होगी, तो जानकारी व फोटो मिल जायेगी. इस तरह कार्रवाई होते देख बाहर कुछ लोग आपस में तरह-तरह की चर्चाएं भी करते नजर आ रहे थे. इधर, कगवा गुमटी के पास बेलादुल्ला स्थित ट्राई कलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक किशोर कुमार झा के आवास पर भी छापेमारी चल रही थी.

Also Read: एकंगरसराय में मालगाड़ी के पलटे डिब्बे पर सेल्फी के दौरान करेंट से झुलसे दो युवक, एक की मौत
रियल स्टेट कारोबारियों में हड़कंप

पदाधिकारियों के मुताबिक छापेमारी मुजफ्फरपुर, पटना, हैदराबाद, बंगलौर, दिल्ली आदि कई जगहों के कार्यालय व उनके ठिकानों पर एकसाथ आयकर टीम द्वारा छापेमारी की जा रही थी. बता दें कि कंपनी जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता है. इस कार्रवाई से जिले के रियल स्टेट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version