37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gaura Bauram Election Result 2020: लोकतंत्र के आंगन गौरा बौराम में VIP ने RJD को इतने अंतर से हराया

Gaura Bauram Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 79 गौरा बौराम सीट पर वीआइपी के स्वर्णा सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के अफजल अली खां को 7519 मतों के अंतर से हरा दिया है. स्वर्णा सिंह को कुल 59489 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अफजल अली खां को 51970 मत मिले.

Gaura Bauram Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 79 गौरा बौराम सीट पर वीआइपी के स्वर्णा सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के अफजल अली खां को 7519 मतों के अंतर से हरा दिया है. स्वर्णा सिंह को कुल 59489 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अफजल अली खां को 51970 मत मिले.

गौरा बौराम विधानसभा सीट पर एनडीए के घटक वीआईपी ने स्वर्णा सिंह पर दांव लगाया था. जन अधिकार पार्टी ने इजहार अहमद और एलजेपी ने राजीव कुमार ठाकुर को उम्मीदवार बनाया था. राजद ने अफजल अली को उम्मीदवार बनाया था. इस सीट से 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के टिकट पर लड़े मदन साहनी ने 51403 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के विनोद साहनी को 37341 वोट मिले थे. हार का अंतर 14062 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से जदयू के डॉ इजहार अहमद विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के डॉ महावीर प्रसाद को हराया था. जहां डॉ इजहार अहमद को 33258 मत मिले थे, वहीं डॉ महावीर प्रसाद ने 22656 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 10602 वोटों का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें