36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Flood in Bihar : बागमती के जलस्तर में दूसरे दिन भी आयी कमी, पर दरभंगा शहर में पानी का फैलना जारी

दरभंगा : बागमती नदी के जलस्तर में एक तरफ कमी आ रही है, तो दूसरी ओर नये इलाके में इसका फैलना भी जारी है.

दरभंगा : बागमती नदी के जलस्तर में एक तरफ कमी आ रही है, तो दूसरी ओर नये इलाके में इसका फैलना भी जारी है. वार्ड नौ के रत्नोपट्टी मुख्य पथ पर सोमवार को बाढ़ का पानी चढ़ गया है.

नाला पानी से लबालब हो जाने से ओवरफ्लो हो गया है. विपरीत दिशा से लगातार तेज रफ्तार से पानी आने का क्रम जारी रहने से जलनिकासी अवरुद्ध हो गया है. नाला का पानी सड़क पर बहने लगा है. सड़क पर पानी चढ़ने से स्थानीय लोगों को समस्या शुरु हो गयी है.

गनौली-बस्ती जाने वाली सड़क के पार बहते पानी धीरे-धीरे पानी में विलीन होता जा रहा है. सड़क के दोनों ओर गाछी जलमग्न हो गया है. वार्ड आठ के मुक्तिधाम से दक्षिण दिशा स्थित पूर्व में आयी बाढ़ से बने कटाव से रिसते बाढ़ का पानी तेज रफ्तार से पासवान टोला की ओर बढ़ने लगा है.

सतिहारा मोड़ के समीप ह्यूम पाइप से गाछी में गिर रहे पानी की रफ्तार मद्धम पड़ी है. मुरलीमनोहर घाट के सतह पर अभी भी नदी का पानी थोड़ा पसरा हुआ है. वार्ड 23 में नीमा बांध व महराजी गाछी की ओर से पानी का आना जारी है. हालाकि दूसरे दिन भी नदी में पानी कम हुआ है. बावजूद वार्ड आठ, नौ व 23 में पश्चिम-दक्षिण दिशा से पानी का पसरना जारी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें