दिल्ली जाने वाला विमान हो गया कैंसिल, परेशान हुए यात्री

दरभंगा एयरपोर्ट से गुरुवार को दिल्ली रूट पर संचालित फ्लाइट संख्या एसजी 8477 को कैंसिल कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:17 PM

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से गुरुवार को दिल्ली रूट पर संचालित फ्लाइट संख्या एसजी 8477 को कैंसिल कर दिया गया. इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. विदित हो कि यहां से दिल्ली के लिये रोजाना दो जोड़ी विमान उड़ता है. गुरुवार की दोपहर 01.30 बजे दिल्ली जाने वाली विमान सेवा ठप रही. बताया गया कि दिल्ली से दरभंगा पहुंचने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 476 नहीं आयी. इससे यह स्थिति बनी. यात्रियों को काफी मुश्किल हुई. बताया गया कि कई यात्रियों को पटना से यात्रा करनी पड़ी. अधिकांश यात्रियों का कहना था कि उन्हें समय से विमान रद्द होने की जानकारी नहीं दी गयी. दूर- दराज से भीषण गर्मी में यात्रा करने वालों की मुश्किलें और बढ़ गयी. मालुम हो कि दरभंगा से रोजाना दिल्ली के लिये दो जोड़ी विमान संचालित होता है. मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक जोड़ी जहाज का आना- जाना होता है. जानकारी के अनुसार आज मुंबई जाने वाला विमान एसजी 116 करीब चार घंटे विलंब से सुबह 10.50 के बजाय दोपहर 02.30 बजे यहां से रवाना हुआ. वहीं दिल्ली जाने वाली विमान संख्या एसजी 8496 व कोलकाता जाने वाली फ्लाइट संख्या 6इ6417 एक घंटा लेट से उड़ान भरी. दरभंगा एयरपोर्ट से गुरुवार को कुल आठ विमानों में 1136 यात्रियों ने सफर किया. दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद व मुंबई के लिये एक- एक जोड़ी विमान का संचालन किया गया. बुधवार को कुल 10 जहाजों में 1426 पैसेजरों ने आवागमन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version