34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दरभंगा को मिला सदर अस्पताल, सीएम ने किया गंगवारा में शिलान्यास

दरभंगा : गंगवारा में बनने वाले अत्याधुनिक सदर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया. धरातल पर नगर विधायक संजय सरावगी ने इसकी आधारशिला रखी.

दरभंगा : गंगवारा में बनने वाले अत्याधुनिक सदर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया. धरातल पर नगर विधायक संजय सरावगी ने इसकी आधारशिला रखी. मौके पर आयोजित समारोह में नगर विधायक ने कहा कि अस्पताल के बनने से पांच किमी तक के दायरे में आनेवाले गांव व टोलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा व रोजगार का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांगों के बाद यह सपना पूरा हुआ है. अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां मरीजों को सीटी स्कैन से लेकर सभी तरह की जांच की सुविधा मिलेगी.

अस्पताल चालू होने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह 2010 से ही अस्पताल बनने के प्रयास में लगे थे. कहा कि शहर में ट्राॅमा सेंटर की सुविधा, जाम की समस्या से निदान के लिए वर्तमान में पीडब्ल्यूडी द्वारा अधिग्रहण किये गये एकमी से किलाघाट तक पथ निर्माण व वीआईपी सड़क का शीघ्र सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण किया जायेगा. इससे पूर्व समारोह में मंचासीन अतिथियों को पाग-चादर व माला से स्वागत किया गया.

मौके पर पूर्व महापौर गौड़ी पासवान, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, मुखिया मुन्नी खातुन, सिविल सर्जन डॉ संजीव सिन्हा, गोशाला प्रबंध समिति के प्रधान सचिव पवन सुरेका, सदस्य सुनील कुमार, सुशील कुमार जैन, विवेक बजाज ने भी विचार रखा. मंच संचालन राजकुमार भारती द्वारा किया गया. समारोह में बीएमएसआइसीएल के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. सैकडों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री के संवाद को सुन रहे थे. बता दे कि बिहार चिकित्सा सेवा व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के तहत 45 करोड़ की लागत से सदर अस्पताल भवन का निर्माण कराया जायेगा.

वर्तमान में स्थल पर बाढ़ व बारिश का पानी लगा है. निगम के पदाधिकारी ने बताया है कि पानी सूखते ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा. नगर विधायक ने अस्पताल का नामकरण श्रीदरभंगा गोशाला सोसाइटी सदर अस्पताल के नाम पर करने की मांग सरकार से की. कहा कि यह जमीन गोशाला प्रबंध समिति की है. गोशाला की जमीन पर अस्पताल का निर्माण हो रहा है, इसलिए सोसाइटी का नाम रहना चाहिए. इससे समिति के सदस्यों व आम जनता को खुशी होगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें