Darbhanga Airport: हवाई अड्डा कनेक्टिंग ब्रिज को चालू करने की कवायद तेज, सितंबर से यात्री करेंगे आवागमन

दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल तक पहुंचने के लिए करीब 50 फीट में शेड का काम बाकी है. इसमें 10 से 15 दिन का वक्त लगेगा. इसके बाद गेट लगा दिया जायेगा. इसके बाद अगले माह सितंबर से यात्रियों को नये पुल से आवागमन की सुविधा मिल सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 10:53 AM

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए बनाये गये कनेक्टिंग ब्रिज को चालू करने की कवायद तेज हो गयी है. प्रथम फेज का काम जल्द शुरू किये जाने की बात बतायी गयी है. इसमें पुल के पूर्वी भाग से लेकर टर्मिनल तक शेड व गेट का निर्माण शामिल है. बताया गया है कि यह काम इस माह के अंत तक हो जायेगा. इसके बाद अगले माह सितंबर से यात्रियों को नये पुल से आवागमन की सुविधा मिल सकती है.

50 फीट में शेड का काम बाकी है

दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल तक पहुंचने के लिए करीब 50 फीट में शेड का काम बाकी है. इसमें 10 से 15 दिन का वक्त लगेगा. इसके बाद गेट लगा दिया जायेगा. शेड का निर्माण कार्य जिला प्रशासन के जिम्मे है. जबकि गेट लगाने का काम एयरपोर्ट अथॉरिटी को करना है. वहीं पुल पर बनाये जा रहे शेड का काम अगले साल मार्च तक पूरा होने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं, पुल के पूर्वी भाग तक शेड व गेट बन जाने के बाद इसकी जानकारी आइबी व संबंधित सुरक्षा एजेंसी को दी जायेगी. इसके बाद नई दिल्ली से संबंधित टीम आकर स्थल निरीक्षण करेगी.

पुलिस बल की होगी तैनाती

आइबी व संबंधित सुरक्षा एजेंसी टीम के निर्देश पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके बाद पुल को यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा. इससे पैसेंजरों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. बता दें कि वर्तमान समय में यात्रियों को मेन गेट पर टिकट चेकिंग के दौरान काफी परेशानी होती है. टर्मिनल तक पहुंचने में 150 मीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है. नये पुल से आवागमन शुरू होने से यात्री सुगमता से सिविल एन्क्लेव तक पहुंच सकेंगे.

पुल से आवागमन की सुविधा मिलने लगेगी

एनएच 527बी से टर्मिनल तक पहुंचने के लिए बने पुल का तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने 26 जून को उद्घाटन किया था. इसके बावजूद पुल चालू नहीं हो सका था. तब बताया गया था कि पुल के उपर शेड व पार्किंग का काम पूरा होने के बाद इसे चालू किया जायेगा. वहीं, डीएम राजीव रौशन ने कहा कि नये पुल को चालू करने के लिए कार्रवाई चल रही है. जल्द ही यात्रियों को पुल से आवागमन की सुविधा मिलने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version