अजय कुमार मिश्रा. दरभंगा एयरपोर्ट सीमित संसाधनों के बीच लगातार नया कीर्तिमान बनाता जा रहा है. विगत एक पखवाड़ा से आवागमन करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में उछाल देखा जा रहा है. मंगलवार को इस साल में अब तक सर्वाधिक 18 फ्लाइट में 2803 यात्रियों ने दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किया. इससे पहले पिछले साल तीन बार पैसेंजरों का आंकड़ा 2800 के पार गया था. चौथी बार दरभंगा एयरपोर्ट से 2800 से अधिक यात्रियों के आवागमन का नया रिकॉर्ड बना है.
सिविल एन्क्लेव में यात्रियों को सुविधा नहीं
यात्रियों व विमानों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, पर उस अनुपात में सिविल एन्क्लेव में सुविधा का विस्तार नहीं हो पा रहा है. फ्लाइट पकड़ने पहुंचने वाले यात्रियों को बैठने की जगह तक नहीं मिल पाती है. लिहाजा कई घंटे लोगों को खड़ा होकर गुजारना पड़ता है. खासकर बीमार, बुजुर्ग, महिला व बच्चों को काफी दिक्कत होती है. विमान लेट होने की स्थिति में समस्या और बढ़ जाती है.
आठ नवंबर 2020 में शुरू हुई थी हवाई यात्रा
आठ नवम्बर 2020 को यहां से हवाई यात्रा शुरू हुई थी. चालू माह में अब तक कुल 276 विमानों में 39249 पैसेंजरों ने आवागमन किया. इसमें 21177 यात्री दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरे व 18072 ने यहां से उड़ान भरी. यहां लैड करने वाले पैसेंजरों की संख्या अधिक रही.
दिनांक पैसेंजरों की संख्या
14 नवम्बर 2021 2923
10 जुलाई 2021 2805
18 जुलाई 2021 2855
19 अप्रैल 2022 2803
दिनांक --- फ्लाइट्स --- यात्रियों की संख्या
20 अप्रैल---18----2626
19 अप्रैल ---18 ---2803
18 अप्रैल---6 ---2276
17 अप्रैल---6-----2531
16 अप्रैल---14----2064
15 अप्रैल---18----2676
14 अप्रैल---16----2406
13 अप्रैल---14----2105
12 अप्रैल---16---2280
11 अप्रैल ---16---2226
10 अप्रैल---14----2056
नौ अप्रैल----16 --- 2290
आठ अप्रैल---14 ---1953
सात अप्रैल---10 ---1541
छह अप्रैल---12 ---1629