Coronavirus in Bihar : कोरोना से पति की मौत के बाद नहीं आये रिश्तेदार, पत्नी ने दी मुखाग्नि

कोरोना संक्रमित समस्तीपुर के एक व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों ने मुंह मोड़ लिया. ऐसे में पत्नी ने पति को मुखाग्नि दी. पीपीइ किट पहन कर उसने भीगो श्मशान घाट पर पति का अंतिम संस्कार किया. कबीर सेवा संस्था के लोगों ने महिला की मदद की.

By Prabhat Khabar | May 17, 2021 12:26 PM

दरभंगा. कोरोना संक्रमित समस्तीपुर के एक व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों ने मुंह मोड़ लिया. ऐसे में पत्नी ने पति को मुखाग्नि दी. पीपीइ किट पहन कर उसने भीगो श्मशान घाट पर पति का अंतिम संस्कार किया. कबीर सेवा संस्था के लोगों ने महिला की मदद की.

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर की रहनेवाली महिला मीना देवी के पति हरिकांत राय कोरोना संक्रमित थे. उन्हें इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहां से हरिकांत को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां उसकी मौत हो गयी. पत्नी ने इसकी सूचना रिश्तेदारों को दी. लेकिन, अंतिम संस्कार में कोई नहीं आया.

इसके बाद मीना ने कबीर सेवा संस्था से मदद मांगी. मौत के 18 घंटे बाद पति के शव को एंबुलेंस से लेकर अकेले ही श्मशान पहुंची. हालांकि, बाद में तीन-चार रिश्तेदार आये. लेकिन सभी दूर ही रहे.

अंतिम संस्कार के बाद महिला को अपनी गाड़ी से ले जाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. कबीर सेवा संस्था ने जिला प्रशासन से मदद मांगी. इसके बाद महिला को देर रात घर भेजा गया. मीना ने बताया कि गांव में अष्टजाम था. पति वहां गये थे. संभवत: वहीं वे कोरोना संक्रमित हो गये होंगे. कोरोना से पति की मौत के बाद नहीं आये रिश्तेदार तो पत्नी ने दी मुखाग्नि तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version