ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए मंगलवार को मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज आवंटन लिस्ट जारी कर दी गयी है. अभ्यर्थी वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉगइन कर 10 से 22 मई तक आवंटित कॉलेजों को स्वीकार कर सकते हैं. इसके लिए 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क सभी अभ्यर्थियों को जमा कर 10 से 25 मई तक आवंटित कॉलेजों में ही पेपर सत्यापन के बाद एडमिशन लेना होगा.
36,188 सीटों पर ही अभ्यर्थी आवंटित
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि 343 कॉलेजों की 37,450 सीटों के विरुद्ध 36,188 सीटों पर ही अभ्यर्थी आवंटित किये गये हैं. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा, पटना विश्वविद्यालय पटना, मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय पटना, मगध विश्वविद्यालय बोधगया और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कई कॉलेजों में स्वीकृत सीटों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 1262 सीटों पर अभ्यर्थी आवंटित नहीं किये गये हैं. राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 343 बीएड कॉलेजों में पांच सरकारी, 31 अंगीभूत, 307 संबद्ध, 21 अल्पसंख्यक, आठ महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में
प्रो मेहता ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. इसके लिए सभी कॉलेज को एडमिशन डैश बोर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. एडमिशन डैश बोर्ड पर कॉलेज के इनटेक के अनुसार अभ्यर्थी आवंटित किये गये हैं. सबसे पहले कॉलेज biharcetbet-lnmu.in पर अपने लॉगइन आइडी और पासवर्ड से लॉगइन करेंगे. आवंटित अभ्यर्थियों के पेपर का सत्यापन कॉलेज को ही करना होगा.
पेपर सत्यापन में ऑनलाइन काउंसेलिंग की रसीद और अंश शुल्क जमा रसीद, रिजल्ट कार्ड (सीइटी-बीएड-2023), कॉल लेटर, स्नातक अंक पत्र, सीएलसी, डीएलसी (मूल प्रति) आवश्यक है. इनमें से किसी भी एक दस्तावेज के नहीं रहने पर नामांकन प्रभावित हो सकता है. संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ‘सेव’ बटन क्लिक करने पर ‘एडमिशन स्लिप’ जेनरेट होगा. एडमिशन स्लिप दो प्रति में होगी. एक कार्यालय प्रति, दूसरी प्रति छात्र प्रति है, जिसे अभ्यर्थी को देनी है. अभ्यर्थी भी एडमिशन स्लिप प्राप्त अवश्य करेंगे. पेपर सत्यापन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिति में कॉलेज को राज्य नोडल पदाधिकारी के कार्यालय से संपर्क करना है.
हेल्पलाइन नंबर कराये गये हैं उपलब्ध
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और इमेल helpdeskcetbed2023@gmail.com उपलब्ध कराये गये हैं.
उपस्थित नहीं होने पर एडमिशन का दावा निरस्त हो जायेगा
प्रो मेहता ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एडमिशन के लिए आपके द्वारा चयनित कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवंटित कॉलेजों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों, अभिलेखों की स्व-अभिप्रमाणित फोटो कॉपी (एक सेट) एवं मिलान के लिए सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उपस्थित नहीं पर एडमिशन का दावा निरस्त हो जायेगा.
महाविद्यालय-संस्थानों में आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या
विश्वविद्यालय-कॉलेजों की संख्या-स्वीकृत सीट-आवंटित सीट
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना-33-3000-2959
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा-12-1250-1250
बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर-58-6250-6094
जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा-15-1500-1500
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा-01-100-73
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा-33-3750-3750
मगध विश्वविद्यालय बोधगया-48-5900-5491
अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना-32-3200-2610
मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर-05-500-500
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना-58-6600-6600
पटना विश्वविद्यालय पटना-03-300-261
पूर्णियाँ विश्वविद्यालय पूर्णिया-10-1100-1100
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय -15-1600-1600
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा-20-2400-2400
कुल 343 : 37450: 36188