मिशन दक्ष के तहत पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की अब ली जायेगी परीक्षा

मिशन दक्ष की कक्षाओं में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं की परीक्षा 28 मई को होगी.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:26 PM

दरभंगा. मिशन दक्ष की कक्षाओं में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं की परीक्षा 28 मई को होगी. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से जारी निर्देश के आलोक में मिशन दक्ष में चिह्नित छात्र-छात्राओं की परीक्षा उनके अपने विद्यालयों में ही ली जायेगी. प्रथम पाली में ही सुबह 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होगी. कक्षा पांच एवं आठ के वैसे बच्चे जो पुनः परीक्षा में भाग ले चुके हैं, वे मिशन दक्ष की परीक्षा में भाग नहीं लेंगे. एससीइआरटी की ओर से मिशन दक्ष की परीक्षा के प्रश्न पत्र का निर्माण किया गया है. 25 मई से इन प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण जिले में आरंभ होगा. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 28 मई को परीक्षा होगी. 29 एवं 30 मई को उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जायेगी. प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी दी गयी है कि वे अपने-अपने विद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं को संबद्ध विद्यालयों में पहुंचा देंगे. किसी भी परिस्थिति में कोई प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अपने शिक्षक-शिक्षिका से नहीं करायेंगे. पांच जून तक मिशन दक्ष की परीक्षा का रिजल्ट सभी विद्यालय को उपलब्ध करा देना है. डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान एवं प्रारंभिक शिक्षा रवि कुमार ने बताया कि मिशन दक्ष की परीक्षा की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से जारी गाइडलाइन के आलोक में सभी विद्यालयों में मिशन दक्ष की परीक्षा का आयोजन होगा. कॉपी जांच एवं रिजल्ट प्रकाशन को लेकर समय सीमा का अनुपालन करना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version