Cet int B.ed 2022 Admission: आवेदन के लिए आज अंतिम तिथि, 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं Apply

चार वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए आयोजित हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-आइएनटी-बीएड) में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किया गया है. आवेदन की तिथि कल 10 अगस्त को समाप्त हो गयी. अभ्यर्थी कल 12 अगस्त तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 11:43 AM

दरभंगा. चार वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए आयोजित हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-आइएनटी-बीएड) में भाग लेने के लिए कुल 9421 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इसमें 4689 महिला एवं 4732 पुरुष शामिल हैं. आवेदन की तिथि कल 10 अगस्त को समाप्त हो गयी. अभ्यर्थी कल 12 अगस्त तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

‘परीक्षा मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में ली जायेगी’

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि का सुधार भी 12 अगस्त तक ही अभ्यर्थी कर सकेंगे. 18 अगस्त से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 28 अगस्त रविवार की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी. वहीं, राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रदेश के दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में ली जायेगी. दोनों जगह छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

मुजफ्फरपुर पहली पसंद

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर शहर के परीक्षा केंद्र के लिए 5764 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें 2876 महिला और 2888 पुरूष शामिल हैं. जबकि दरभंगा शहर के लिए 3657 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें 1813 महिला और 1844 पुरूष हैं. बता दें कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स, प्रदेश में सिर्फ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के चार संबद्ध कॉलेजों में ही संचालित है. बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर, बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली एवं माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी में 100-100 सीटों पर नामांकन होना है.

जारी किया गया है हेल्पलाइन नंबर

वहीं, किसी प्रकार की जानकारी के लिए नोडल विश्वविद्यालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ई-मेल आइडी helpdeskcetintbed2022@gmail.com जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version