36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Weather : बढ़िया हुआ मॉनसून का आगाज, उत्तर बिहार में बारिश ने 24 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा

उत्तर बिहार में इस बार मॉनसून का आगाज बढ़िया हुआ है. मॉनसून के सक्रिय होने के बाद हर दिन बारिश हो रही है. इस माह 23 दिन में हुई बारिश ने पिछले पिछले 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार में इस बार मॉनसून का आगाज बढ़िया हुआ है. मॉनसून के सक्रिय होने के बाद हर दिन बारिश हो रही है. इस माह 23 दिन में हुई बारिश ने पिछले पिछले 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तक 327.8 एमएम बारिश हो चुकी है. 15 से 23 जून के बीच में 252.9 एमएम बारिश हुई है.

वर्ष 1998 के बाद इस तरह मॉनसून में कभी बारिश नहीं हुई है. पिछले 21, 22 व 23 जून को 59.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. अभी जून खत्म होने में छह दिन और बचे हैं. संभावना है कि इस दौरान होने वाली बारिश से कई और रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह तक मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. इधर, आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

चार दिनों तक हल्की से मध्यम होगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश के आसार हैं.

पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की वृद्धि हुई, जबकि न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेेल्सियस कम रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया.

बारिश रुकने के बाद बढ़ी उमस

बुधवार को सुबह से आसमान साफ रहा. तेज धूप के कारण गर्मी में वृद्धि हुई. दोपहर करीब 11 बजे से आसमान में बादलों ने डेरा डालना शुरू किया. इसके बाद करीब 45 मिनट तक हल्की से मध्यम बारिश हुई.

बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. लेकिन, बारिश थमने के बाद गर्मी व उमस बढ़ गयी. आर्द्रता के कारण गर्मी के साथ उमस महसूस हुई. सुबह आर्द्रता 88 प्रतिशत और शाम में 70 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.

कब कितनी हुई बारिश

वर्ष बारिश

2021 327.8

2020205.2

201924.6

201837

201748.4

2016103.1

201522.2

201465.2

201354.3

201269.8

201191.7

2010126.7

वर्ष बारिश

200944.5

2008253.5

2007106.5

2006111.1

200587

2004182.0

200357.5

200294.5

2001242.5

2000286

199987

199873.5

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विवि पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने कहा कि इस साल अच्छी बारिश हो रही है. मॉनसून के आगे भी सक्रिय रहने की संभावना है. लॉकडाउन की वजह से वातावरण साफ हुआ है. इसके कारण भी अच्छी बारिश हो रही है. इस बार मॉनसून में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें