34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

LNMU : मिथिला यूनिवर्सिटी में BA के छात्र को 100 नंबर के पेपर में मिले 151 नंबर, रिजल्ट देखकर छात्र हैरान

मिथिला विश्वविद्यालय एक बार फिर सूर्खियों में है. इस बार एक खास वजह से यूनिवर्सिटी का नाम सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. संस्थान ने बीए स्नातक की परीक्षा के बाद रिजल्ट घोषित किया है. रिजल्ट में एक छात्र अनमोल कुमार को पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स चतुर्थ पेपर में 100 अंक में 151 अंक मिले हैं.

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एक बार फिर सूर्खियों में है. इस बार एक खास वजह से यूनिवर्सिटी का नाम सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. संस्थान ने बीए स्नातक की परीक्षा के बाद रिजल्ट घोषित किया है. रिजल्ट में एक छात्र अनमोल कुमार को पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स चतुर्थ पेपर में 100 अंक में 151 अंक मिले हैं. अनमोल कुमार एमआरजेडी कॉलेज में स्नातक कला संकाय का तृतीय वर्ष का छात्र है. मालूम हो कि बीते 30 जून को यूनिवर्सिटी ने यह रिजल्ट प्रकाशित किया है.

हताश और परेशान है अनमोल

यूनिवर्सिटी ने बीए स्नातक की परीक्षा का रिजल्ट जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया, छात्र अपने-अपने परिणाम देखने लगे. जब पीड़ित छात्र ने अपने अंक देंखे, तो वो हैरान हो गया. 100 नंबर की परीक्षा में 150 नंबर देख उसके होश उड़ गये. अनमोल के अंक पत्र पर कुल 420 अंक अंकित है. इसके बाद भी विवि ने छात्र को फेल घोषित कर दिया है. ऐसे में छात्र सिर पकड़कर बैठा है. अनमोल का रजिस्ट्रेशन नंबर 19112025208 और रोल नंबर 201121025425 है. कॉलेज के इस लापरवाही से छात्र काफी हताश और परेशान है.

शिकायत के बाद अंक पत्र हटाया

परेशान छात्र मामले की शिकायत लेकर पहले एमआरजेडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य के पास पहुंचा. इसके बाद यूनिवर्सिटी के आला अधिकारियों के पास छात्र ने शिकायत की है. जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामला सामने आते ही सबसे पहले अपने आधिकारिक वेबसाइट से अंक पत्र का हटा लिया है. एलएनएमयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने बताया कि टाइपिंग की गलतियों को सुधारने के बाद दो छात्रों को नयी मार्कशीट जारी की गयी. यह केवल टाइपिंग संबंधी त्रुटियां थीं और कुछ नहीं.

एक पेपर में फेल, परीक्षा में पास

विश्वविद्यालय का कारनामा यहीं तक ही सीमित नहीं रहा. एमकेएस कॉलेज त्रिमुहाना चंदौना के छात्र सोनू कुमार को अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस ऑनर्स पेपर चतुर्थ में 0 अंक है, फिर भी उसे पास घोषित कर दिया गया. छात्र को कुल 212 अंक है. सोनू का निबंधन संख्या 19209040267 और रोल नंबर 202094049683 है. इस बीच यह मामला सोशल मीडिया साइट्स पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें