Bihar Railway: दरभंगा-वाराणसी के बीच 3 अगस्त से चलेगी अंत्योदय एक्सप्रेस, मेमू पैसेंजर को भी मिली मंजूरी

दरभंगा-वाराणसी के बीच तीन अगस्त से रेलवे ने अंत्योदय एक्सप्रेस (Antyodaya express) को चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन दरभंगा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से रात को 8 बजकर 57 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 06.15 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar | July 31, 2022 12:08 PM

दरभंगा जिला वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, दरभंगा-वाराणसी के बीच तीन अगस्त से रेलवे ने अंत्योदय एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन दरभंगा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से रात को 8 बजकर 57 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 06.15 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी.

वाराणसी से सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी ट्रेन

बता दें कि वापसी में 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) चार अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को वाराणसी सिटी से 9.25 बजे खुलकर रात 8 बजकर 45 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी. इसके अलावे रेलवे ने ट्रेन संख्या 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर से एक अगस्त से पुनर्बहाल करने की मंजूरी दे दी है.

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर को भी मिली मंजूरी

दैनिक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 05505-56 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन को भी अपनी मंजूरी दी है. यह ट्रेन एक अगस्त से प्रतिदिन समस्तीपुर से शाम 4. 35 में खुलेगी और शाम के 18.05 मिनट प मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से शाम 6.25 मिनट पर खुलेगी और रात 7.50 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी.

मिथिलांचल के लोगों को होगी सहूलियत

इस ट्रेन के परिचालन से उत्तर बिहार के लोगों को काफी सहूलियत होगी. मिथिलांचल इलाके से काफी संख्या में लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी जाते हैं, ऐसे में अंत्योदय एक्सप्रेस के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version