दरभंगाः थाना क्षेत्र के मधुबनी स्टेशन पर आधा दर्जन टिकट बिचौलियों को आरपीएफ ने दबोच लिया. चौकाने वाली बात यह रही कि इसमें तीन महिलाएं शामिल हैं. ये सभी दूसरों के लिए तत्काल टिकट की दलाली करते पकड़े गये.
सभी को थाना पर रखा गया है. शुक्रवार को समस्तीपुर रेल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा. गिरफ्तार बिचौलियों में मधुबनी जिला के कसमा मरार की सुनीता देवी, चकदह की सोमनी देवी, मंगरौनी की समीना खातून, चकदह के विंदु चौधरी, बाटा चौक के नवल कुमार सिंह तथा गोला रोड समस्तीपुर के तैयब अली अंसारी शामिल हैं. गुप्त सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के निर्देशन में मधुबनी स्टेशन पर छापेमारी की गयी. टिकट कटाने के बाद जांच में ये सभी बिचौलिये पाये गये.
इनके पास से गरीब रथ का मधुबनी से आनंदबिहार के लिए चार-चार यात्रियों के तीन टिकट, दरभंगा से नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति का एक, दरभंगा से गुवाहाटी जीवछ लिंक का एक तथा दरभंगा से पुणो ज्ञान गंगा एक्सप्रेस का एक तत्काल टिकट बरामद हुआ.विंदु चौधरी के पास से 1100 नकद भी मिले. सूत्रों के अनुसार ये सभी नियमित रूप से कतार में खड़े होकर दूसरों के लिए तत्काल टिकट कटवाते हैं. इसके एवज में संबंधित यात्री से मोटी रकम की उगाही करते हैं. इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ ने यह कार्रवाई की.