दरभंगाः अपने भाई की शादी में दिल्ली से घर आयी युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. युवती भाई की शादी में अपने घर गुल्लोबाड़ा आयी थी. शादी खत्म होने के बाद कुछ दिनों के लिए उसकी दादी ने रोक लिया था. इसी बीच अचानक वह युवती गुरुवार को गायब हो गयी.
काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो उसके अपहरण की प्राथमिकी भाई दीपक कुमार ने नगर थाना में अज्ञात पर दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि युवती का अपहरण शादी की नीयत से बहला फुसलाकर कर लिया गया है. बताया जाता है कि युवती अपने दो भाई व दो बहनों के साथ दिल्ली में रहती थी.