कॉलेज के बैंक खाते से 4.63 लाख रुपये की फर्जी निकासी

दरभंगा : सीएम कॉलेज के बैंक खाते से 4.63 लाख रुपये के फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि रवि मिश्रा नामक व्यक्ति ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा निर्गत सीएम कॉलेज खाता के नाम से जारी चेक का फर्जीवाड़ा कर जमशेदपुर के एक बैंक शाखा से रुपये की निकासी कर ली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 28, 2017 2:21 AM

दरभंगा : सीएम कॉलेज के बैंक खाते से 4.63 लाख रुपये के फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि रवि मिश्रा नामक व्यक्ति ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा निर्गत सीएम कॉलेज खाता के नाम से जारी चेक का फर्जीवाड़ा कर जमशेदपुर के एक बैंक शाखा से रुपये की निकासी कर ली है.

इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. डॉ चौधरी का कहना है कि जिस चेक संख्या 894094, 894096 व 894098 से अलग-अलग तिथियों में रुपये निकाले गये उस संख्या का सादा चेक महाविद्यालय में मौजूद है. प्रधानाचार्य ने बताया कि 10 अप्रैल को

कॉलेज के बैंक
184660, 13 अप्रैल को 196270 व 21 अप्रैल को 82200 रुपये की निकासी रवि मिश्रा द्वारा की गयी है. गुरुवार को जब बैंक से कॉलेज के अकाउंट की पासबुक अपडेट कराया गया, तो इसका पता चला. पासबुक के प्रिंट पर देखा गया कि रवि मिश्रा ने तीन चेक के माध्यम से अकाउंट से पैसा निकाला है. तुरंत इसकी जानकारी बैंक को दी गयी. प्रधानाचार्य ने बैंक को निकाले गये पैसे को अविलंब अकाउंट में वापस करने के लिए समुचित कार्रवाई करने को कहा है. बैंक ने जब इसकी छानबीन की तब पता चला कि पैसे जमशेदपुर के किसी बैंक से निकाले गये. जानकार के अनुसार चेक बुक का स्कैन कर रुपये की निकासी फर्जी तरीके से की गयी होगी. बहरहाल बैंक से किस तरह से स्कैन चेक के माध्यम से पैसे की निकासी हुई है इसका खुलासा छानबीन के बाद ही हो सकेगा.
मामला सीएम कॉलेज का
जमशेदपुर की शाखा से रवि मिश्रा ने निकाले रुपये
तीन फर्जी चेक के माध्यम से गड़बड़ी
मूल चेक कॉलेज में मौजूद
प्रधानाचार्य ने बैंक को कार्रवाई
के लिए दिया आवेदन

Next Article

Exit mobile version