21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश की संभावना

दरभंगा:मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 17 फरवरी तक की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे. 17 फरवरी के बाद ही मौसम के सामान्य होने की संभावना है. वर्षा की संभावना को देखते हुए तंबाकू उत्पादकों को तंबाकू की कटनी व […]

दरभंगा:मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 17 फरवरी तक की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे. 17 फरवरी के बाद ही मौसम के सामान्य होने की संभावना है. वर्षा की संभावना को देखते हुए तंबाकू उत्पादकों को तंबाकू की कटनी व सूखाने का काम अभी नहीं करने की सलाह दी जाती है. साथ ही कटे हुए फसलों को भींगने से बचाने का उपाय भी किसानों को करना चाहिए. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने यह पूर्वानुमान जारी किया है. 16 फरवरी तक की अवधि में 5 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. 17 फरवरी से पछिया हवा चलने का अनुमान है. विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने किसानों को समसामयिक सुझाव देते हुए कहा है कि वसंतकालीन मक्का की बोआई के लिए मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल हो गयी है. इसकी बोआइ करें.

बोआई के लिए सुवान, देवकी, गंगा 11, शक्तिमान 1 एवं 2 किस्में बोआई के लिए अनुशंसित है. भिंडी की परभनी क्रांति, अर्का अभय, अर्का अनामिका, वर्षा उपहार, केएस 312, ओका 4, पंजाब 7, पंत भिंडी 1 आदि किस्में बोआई के लिए अनुशंसित है. रोपनी 45 गुणो 30 सेमी की दूरी पर करें. कंपोस्ट 200 क्विंटल खेत की अंतिम जुताई के समय तथा 60 किलो नेत्रजन, 60 किलो फॉस्फोरस, 60 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करें. अरहर की फसल में फली छेदक कीट का प्रकोप हो सकता है. बचाव के लिए प्रोफेनोफॉस 50 इसी दा 2.0 मीलि प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 50 प्रतिशत फूल एवं फली आने पर छिड़काव करें. गरमा कद्दू वर्गीय सब्जियों की आगात खेती हेतु कद्दू, कदीमा, नेनुआ व खीरा आदि की बोआई अविलंब आरंभ करें. आम के बागों में फूल आने से पहले की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. अत: पौधों, वृक्षों की पहली धुलाई किसी भी कीटनाशक दवा से आरंभ करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें