दरभंगाः लंबी दूरी की सामान्य बोगी में सीट छेककर यात्रियों से अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान लगातार जारी है. इस कड़ी में मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल जानेवाली पवन एक्सप्रेस में एक सीट सेलर आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया.
इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के अनुसार सकरी निवासी मो तूफैल सामान्य बोगी में जगह देने के नाम पर यात्रियों से वसूली कर रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ लंबी दूरी की ट्रेनों में सामान्य बोगी में सफर करने वालों के लिए प्रतिदिन लाइन लगवाती है.