दरभंगाः आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को प्रमंडलीय क्षेत्र से आठ मामलों पर सुनवाई हुई. समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के बुधन पासवान ने भूमि अतिक्रमित कर लिये जाने की शिकायत की.
वहीं बहेड़ी प्रखंड के अमीर सिंह ने सड़क का अतिक्रमण करने की शिकायत आयुक्त से करते हुए खाली करवाने का आग्रह किया. स्थानीय कमतौल के हरिपुर निवासी दयाकांत ठाकुर ने विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की. वहीं बहेड़ी प्रखंड के कुम्हरिया निवासी रामनाथ ने आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका चयन में अनियमितता बरतने का मामला उठाया.
जबकि जाले क्षेत्र के बरौछधाम राढ़ी दक्षिणी के शिक्षक पद पर अवैध एवं फर्जी नियुक्ति का मामला उठाते हुए कार्रवाई की मांग की. इन आवेदनों पर सुनवाई करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया.