दरभंगाः जनवितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसएफसी की डोर-स्टेप डिलेवरी का उद्घाटन डीएम कुमार रवि ने तीन खाद्यान्न लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया. लहेरियासराय स्थित एसएफसी गोदाम पर शनिवार की सुबह खाद्यान्न लदे तीन वाहनों को हायाघाट के मझौलिया पंचायत के लिए रवाना किया गया.
इस मौके पर डीएम श्री रवि ने कहा कि सरकार ने यह कदम जनवितरण विक्रेता की सहूलियत व पारदर्शिता बरतने के लिए उठाया है. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न लदे वाहनों पर जीपीएस प्रणाली लगाया गया है ,ताकि वाहन का लोकेशन पता चल सके. प्रत्येक वाहनों पर बैनर लगाना अनिवार्य होगा. इससे खाद्यान्नों की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा. इस मौके पर मौजूद एसएफसी जिला प्रबंधक रंजना कुमारी ने बताया कि अब खाद्यान्न एसएफसी के गोदाम से सीधा जनवितरण विक्रेता के दुकान तक पहुंचाया जाएगा. प्रबंधक ने बताया कि इस कार्य के लिए जिले के हर एसएफसी गोदाम पर बजन के लिए 2 मिट्रीक टन क्षमता का इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन लगाया गया है. ताकि सही-सही वजन किया जा सके. इस अवसर पर वार्ड पार्षद रीता सिंह, डीएसओ, सदर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी व लोग उपस्थित थे.