-घटने लगी मरीजों की संख्या
दरभंगाः डीएमसीएच में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल का असर साफ दिखने लगा है. दूसरे ही दिन मरीजों की संख्या में काफी कमी आ गयी है. मरीजों की भरती भी कम हो गयी है. पुराने मरीजों का यहां से डिस्चार्ज तेजी से हो रहा है. बुधवार को कुल 20 मरीजों की यहां भरती हुई इसमें चाइल्ड में 4, निकू 1, मेडिसिन 6, सर्जरी 1 व अन्य वार्डो में 6 मरीज शामिल हैं. मेडिसिन, आउटडोर व ओपीडी में कुल 245 मरीजों की जांच हुई वहीं 26 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति मेडिकल कॉलेज से अस्पताल में कर दिया गया.
इधर जूनियर डाक्टरों की कैंटिन में हुई बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया गया. वहीं बाद में सभी वार्ता के लिए पटना चले गये. इससे पूर्व बैठक में मौजूद जेनरल सेक्रेटरी डॉ राहुल कुमार, अध्यक्ष डॉ कुणाल शंकर, डॉ भुवनजी झा, डॉ नूर ने कहा कि बार-बार आश्वासन के बाद भी लिखित में मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग नहीं मानना वादाखिलाफी है. 13 अक्तूबर को ही प्रधान सचिव समेत सभी वरीय पदाधिकारियों को ज्ञापन देते हुए 15 अक्तूबर तक समय निर्धारित कर दिया था कि मांगे नहीं माने जाने पर हम सभी हड़ताल पर जायेंगे. तीन महीने तक किसी ने समस्या का समाधान करना उचित नहीं समझा.
डॉ राहुल ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है. इधर मरीजों की ंसख्या लगातार घट रही है. इमरजेंसी और आउटडोर में मरीज यह सुनते ही कि यहां हड़ताल चल रहा है, सकते में आ रहे हैं. सर्वाधिक परेशानी दूर-दराज से आनेवाले मरीजों को हो रही है. गायनिक वार्ड के लेबर रूम, सीओटी व ओटी में सन्नाटा पसरा है. पिछले तीन दिनों में स्त्री व प्रसूति विभाग में मरीजों की संख्या बिल्कुल घट गयी है. इधर प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ एसएन सिन्हा सभी वार्डो इमरजेंसी, ओपीडी में सुबह से ही मरीजों का हाल-चाल लेते देखे गये. उन्होंने बताया कि वरीय डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर मौजूद पाये गये.