21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, मुझे टीटीइ ने ट्रेन से दिया है धक्का

दरभंगाः प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी की अनुपस्थिति में आयुक्त के सचिव केदारनाथ ने शुक्रवार को जनता दरबार में प्राप्त आठ आवेदनों पर सुनवाई करते हुए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. मधुबनी जिला के बाबूबरही महेशबाड़ा निवासी स्व. रामबहादुर सिंह के पुत्र रामनंदन सिंह ने आवेदन देकर कहा है कि यात्र के क्रम में ट्रेन के […]

दरभंगाः प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी की अनुपस्थिति में आयुक्त के सचिव केदारनाथ ने शुक्रवार को जनता दरबार में प्राप्त आठ आवेदनों पर सुनवाई करते हुए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. मधुबनी जिला के बाबूबरही महेशबाड़ा निवासी स्व. रामबहादुर सिंह के पुत्र रामनंदन सिंह ने आवेदन देकर कहा है कि यात्र के क्रम में ट्रेन के टीटीइ ने उसे धक्का दे दिया.

जिससे वे नीचे गिर गये और उनका हाथ ट्रेन की चपेट में कट गया. उन्होंने इसके लिये दोषी टीटीइ खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये. साथ ही मेरे इलाज की समुचित व्यवस्था करायी जाये. इस मामले में एसपी को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है और इलाज की व्यवस्था के लिये सिविल सर्जन को निर्देश दिया है. वहीं समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना के बाकि निवासी निरसराय की पत्नी लुखिया देवी ने जर्बदस्ती जमीन हड़पने की कोशिश करने तथा घर के आगे मल-मूत्र त्याग करने के साथ-साथ मारपीट व गाली गलौज करने की शिकायत की है.

मामले में समस्तीपुर के एसपी को कार्रवाई को कहा है. जिला के बेनीपुर के दाथ फवारी टोला निवासी मांगन मुखिया ने भू-माफिया के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की है. वहीं मधुबनी जिला के मधवापुर के पिगैरवर निवासी स्व. रामचंद्र की पत्नी रामा देवी ने अपनी भूमि पर जबर्दस्ती घर बनाने की कोशिश करने की शिकायत की है. इन सभी मामलों सहित कुल 8 मामलों पर सुनवाई करते हुए सचिव ने संबंधित जिला के पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें