दरभंगाः सामाजिक-आर्थिक गणना में गड़बड़ी की शिकायत सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले 16 जनवरी को प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने जा रहा है. माले जिला स्थायी समिति के सदस्य अभिषेक कुमार ने बताया कि सामाजिक आर्थिक गणना में व्यापक गड़बड़ी है.
40 प्रतिशत परिवारों के पास भी पर्ची व सूची नहीं पहुंची है. गांव, पंचायतों में शराब की बिक्री बे रोक टोक जारी है, फर्जी बिजली बिल की समस्या से लोग त्रस्त है. माले 16 जनवरी को प्रखंडों में प्रदर्शन करने जा रहा है.