दरभंगाः गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में होगा. इसके साथ-साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर महादलित टोला में झंडोत्ताेलन कराया जायेगा और इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर महादलित टोले में आंख जांच अभियान चलाकर चश्मा वितरित किया जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को डीएम के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पर आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.
डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 9.05 मिनट पर झंडोत्तोलन आयुक्त करेंगी. इसके बाद दूसरे कार्यालयों पर ध्वजारोहण होगा. बैठक में परेड की तैयारी की भी समीक्षा की गयी. अपराहृन में फेंसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मुख्य समारोह विकासात्मक झांकी का प्रदर्शन होगा और संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डीएमसी के ऑडिटोरियम में किया जायेगा.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले झांकी व कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में एसएसपी कुमर एकले, एडीएम दिनेशकुमार, डीडीसी भरत झा, सदर एसडीओ सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.