दरभंगाः दरभंगा-नयी दिल्ली 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाशिंग पिट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ. इस वजह से करीब आठ घंटे तक गाड़ी वाशिंग पिट पर फंसी रही. मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे पटरी से उतर चुकी बोगी को वापस चढ़ाया जा सका. घटना का कारण क्षमता से अधिक बोगी प्लेस करना बताया जाता है. इसके लिए ड्यूटी पर तैनात एएसएम संजय आनंद को दोषी ठहराया गया है.
जानकारी के अनुसार, नयी दिल्ली से करीब सवा पांच घंटे विलंब से यहां पहुंची स्वतंत्रता सेनानी को धुलाई के लिए सोमवार की आधी रात के बाद वाशिंग पिट संख्या एक पर ले जाया जा रहा था. इसमें पिट की क्षमता 24 से अधिक 27 बोगियां लगा दी गयीं थीं. शंटर तथा अन्य कर्मियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लिहाजा पिछली बोगी डेड इंड से टकरा गयी.
डेड इंड टूट गया. साथ ही बोगी के पिछली ट्रॉली के पूर्व दिशा के चार चक्के पटरी से उतर गये. सुबह करीब आठ बजे वापस पटरी पर बोगी को चढ़ाने का प्रयास शुरू हुआ. लगभग ढाई घंटे बाद वाशिंग पिट खाली हो सका. सूत्रों के अनुसार, ट्रैफिक, लोको तथा कैरेज विभाग के अधिकारियों ने तत्काल दुर्घटना की समीक्षा की. इसमें एएसएम श्री आनंद को दोषी ठहराया गया. मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण से पूर्व इस तरह के हादसे से विभागीय अधिकारी सकते में हैं.