दरभंगाः उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के जिस उद्देश्य से जिला में उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय की स्थापना की गई थी. उस उद्देश्य को पूरा करने में यह न्यायालय पिछड़ रहा है. इसका प्रमुख कारण यह है कि उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय के अध्यक्ष का पद विगत 9 महीने से रिक्त है. उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय में अध्यक्ष का पद रिक्त रहने से यहां मामलों का निष्पादन नहीं हो रहा है.
इसका खामियाजा जिला के उपभोक्ता भुगत रहे हैं. किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा ठगी का शिकार होने पर लोग जिला उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय पहुंचते थे जहां उन्हें उचित न्याय मिलता था. परंतु विगत 9 माह से उक्त न्यायालय में अध्यक्ष पद रिक्त रहने से उपभोक्ताओं को न्याय नहीं मिल पाता है और वे ठगी का शिकार होने के बावजूद विवश होकर बैठ जाते हैं, क्योंकि जिला में अभी उनकी सुनने वाला व ठगी के एवज में मुआवजा दिलाने वाला कोई नहीं है.उपभोक्ता संरक्षण अदालत के अध्यक्ष का पद रिक्त रहने संबंधी सूचना अधिवक्ताओं द्वारा संबंधित विभाग को दी जाती रही, परंतु उस घर ध्यान नहीं दिया गया है.