17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनके दर्शन भी थे दुलर्भ, बहा रहे चिलचिलाती धूप में पसीना

जिनके दर्शन भी थे दुलर्भ, बहा रहे चिलचिलाती धूप में पसीनामतदातओं को रिझाने में जुटे सभी उम्मीदवारकमतौल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जाले जिप क्षेत्र संख्या 1 / 4 से 12 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में वोटरों को रिझाने की कोशिश में जुटी हैं. इसमें सुमिजा देवी, रूपा कुमारी, अवधेश मिश्र, नीतू देवी, […]

जिनके दर्शन भी थे दुलर्भ, बहा रहे चिलचिलाती धूप में पसीनामतदातओं को रिझाने में जुटे सभी उम्मीदवारकमतौल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जाले जिप क्षेत्र संख्या 1 / 4 से 12 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में वोटरों को रिझाने की कोशिश में जुटी हैं. इसमें सुमिजा देवी, रूपा कुमारी, अवधेश मिश्र, नीतू देवी, शिप्रा सुगंधा, रानी कुमारी, गुडि़या देवी, ललिता देवी, सोन देवी, कुमारी मीना देवी, अनुपम कुमारी और बीबी नसीमा का नाम शामिल है.वैसे तो जिप निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1/ 4 में मतदाता की संख्या के लिहाज से काजी बहेड़ा पंचायत में सबसे अधिक मतदाता 8138 हैं, जबकि अहियारी उत्तरी में सबसे कम 4632 मतदाता हैं. इसके बाद क्र मश: मस्सा में 7802, कमतौल में 7485, ढढीया- बेलवाड़ा में 6955, अहियारी दक्षिणी में 6799 तथा करवा-तरियानी में 6485 मतदाता हैं. ये सभी 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन सम्बंधित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.24 अप्रैल को होने वाले मतदान में अहियारी दक्षिणी के 6799 मतदाता, अहियारी उत्तरी के 4632, कमतौल के 7485, ढढीया-बेलवाडा के 6955, करवा-तरियानी के 6485, मस्सा के 7802, काजीबहेडा के 8138 मतदाता सम्बंधित प्रत्याशियों के किस्मत पर मुहर लगाएंगे. नतीजा क्या होगा, कहना मुनासिब ही नहीं मुश्किल होगा, परंतु वोटरों को रिझाने के लिए हर नुस्खे आजमाये जा रहे हैं. कई प्रत्याशी जिन्हें धूप के दर्शन कभी-कभार ही होते थे, तीखी चिलचिलाती धूप के बावजूद भरी दोपहर में पसीना बहाती क्षेत्र में कहीं न कहीं नजर आ ही जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें