13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

183 दस्तावेज नवीसों के लाइसेंस निलंबित

दो दिनों से उनके लिखे दस्तावेजों का नहीं हो रहा निबंधन हड़ताल में शामिल दस्तावेज नवीसों का रद्द है लाइसेंस दरभंगा : ऑनलाइन जमीन निबंधन करने संबंधी आदेश के खिलाफ बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर 30 व 31 मार्च को हड़ताल में शाामिल सभी 183 दस्तावेज नवीसों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया […]

दो दिनों से उनके लिखे दस्तावेजों का नहीं हो रहा निबंधन

हड़ताल में शामिल दस्तावेज नवीसों का रद्द है लाइसेंस
दरभंगा : ऑनलाइन जमीन निबंधन करने संबंधी आदेश के खिलाफ बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर 30 व 31 मार्च को हड़ताल में शाामिल सभी 183 दस्तावेज नवीसों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
जिला निबंधक सह डीएम बाला मुरूगन डी के निर्देश पर जिला अवर निबंधक रीता सिन्हा ने दो अप्रैल को पत्र जारी कर सभी कातिबों एवं प्रशिक्षुओं का लाइसेंस रद्द कर दस्तावेज लिखने पर रोक लगा दी है. जिला अवर निबंधक के इस आदेश से विगत दो दिनों से निबंधन कार्य लगभग बंद है.
इस तरह बीते चार दिनों से निबंधन कार्यालय में लगभग दो करोड़ से अधिक राजस्व की क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार 30 व 31 मार्च को बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर हड़ताल में शामिल कातिबों को जिला अवर निबंधक ने नोटिस भेजकर हड़ताल वापस नहीं लेने पर आमजन को हो रही परेशानी, सरकारी कार्य में व्यवधान एवं सरकारी राजस्व की क्षति के कारण उनलोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.
लेकिन नोटिस के बावजूद एक भी कातिब न तो उसका जवाब दिया न ही काम पर लौटे. कातिबों के इस गतिविधि को देख डीएम सह जिला निबंधक के निर्देश पर जिला अवर निबंधक ने यह कार्रवाई की है. इस बाबत पूछे जाने पर जिला अवर निबंधक रीता सिन्हा ने बताया कि शनिवार को कुछ दस्तावेजों का निबंधन किया गया है. लेकिन उनमें कातिबों द्वारा लिखित एक भी दस्तावेज नहीं था. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में ही कार्रवाई की गयी है तथा यह आदेश आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें