दस्तावेज नवीसों की हड़ताल जारी
Advertisement
मांग. निबंधन कार्यालय में काम-काज ठप
दस्तावेज नवीसों की हड़ताल जारी दरभंगा : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में दस्तावेज नवीस संघ का कार्य बहिष्कार गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष बद्री नाथ दास की अध्यक्षता में दिन के 10 बजे से ही सभी कातिब निबंधन कार्यालय के मुख्य द्वार के निकट धरना पर बैठ […]
दरभंगा : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में दस्तावेज नवीस संघ का कार्य बहिष्कार गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष बद्री नाथ दास की अध्यक्षता में दिन के 10 बजे से ही सभी कातिब निबंधन कार्यालय के मुख्य द्वार के निकट धरना पर बैठ गये. सभी हड़ताली कातिब ऑनलाइन निबंधन प्रणाली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कातिबों ने निबंधन विभाग के सचिव केके पाठक के खिलाफ भी नारेबाजी की.
इस मौके पर उपस्थित कातिबों को संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष मो शमीम अख्तर ने कहा कि एक तरफ सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने की घोषणा करती है तो दूसरी ओर ऑनलाइन निबंधन प्रणाली शुरू कर राज्य के हजारों दस्तावेज लेंखकों को सड़क पर लाने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस जनविरोधी नीति का विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो अगले माह से बेमियादी हड़ताल शुरू किया जायेगा. इस मौके पर कृष्णमोहन सिंह, उपेंद्र यादव, रामनारायण सिंंह, अशोक कुमार लाल दास, बमबम झा, मो सज्जाद हुसैन, चंदेश्वर लाल देव सहित दर्जनों कातिब उपस्थित थे.
दूसरी ओर निबंधन कार्यालय में दिन के 11 बजे से ही जिला अवर निबंधक रीता सिन्हा उपस्थित थी. कार्यालय कर्मी भी अपने-अपने प्रकोष्ठ में बैठे थे. निबंधन संबंधी कार्य पूरी तरह ठप रहने के कारण दिनभर कर्मीवार्षिक आय के लेखा-जोखा में ही लगे रहे. जिला अवर निबंधक ने बताया कि हड़ताल में शामिल सभी कातिबों को उसे समाप्त करने को कहा गया है. यदि इस बाबत वे लिखित कुछ संघ की ओर से नहीं देते हैं तो विभागीय निर्देश के अनुरूप उन सबों पर कार्रवाई की जायेगी. शाम चार बजे सभी कातिब अपना धरना समाप्त कर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement