14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. शहर में तेजी से बढ़ती जा रही जाम की समस्या

गलियों में लग रहा जाम दरभंगा : प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा शहर में जाम की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. मुख्य सड़क की कौन कहे, अब तो गलियांे में भी जाम से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क के दोनों ओर व्यवसायियों एवं ग्राहकों की बाइक लगने से सड़क की […]

गलियों में लग रहा जाम

दरभंगा : प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा शहर में जाम की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. मुख्य सड़क की कौन कहे, अब तो गलियांे में भी जाम से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क के दोनों ओर व्यवसायियों एवं ग्राहकों की बाइक लगने से सड़क की चौड़ाई घटकर 12 से 15 फीट तक सिमट गयी है. ऐसी स्थिति में यदि आमने-सामने से चारपहिया वाहन आ जाये तो जाम भीषण लग जाता है.
वैसे वर्षों से दिनभर जाम की स्थिति हॉस्पीटल रेाड में बनी रहती थी. हाल के महीनों में नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने के बाद अधिकांश ऑटो चालकों ने हॉस्पीटल रोड मेंं यात्रियों को लेने के लिहाज से लगाना शुरू कर दिया है. नवीन फार्मेसी से लेकर ज्योति रिसर्च हॉस्पीटल तक दिन भर ऑटो की कतारें लगी रहती है. इसके कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
हॉस्पीटल रोड मे ं70 फीसदी से अधिक लोग या तो मरीज या उसके परिजन के रूप में ही वहां पहुंचते हैं. ऐसी स्थिति में सड़क जाम के कारण उनपर क्या बीतती होगी, यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है. शनिवार को दिन के 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक हॉस्पीटल रोड बुरी तरह जाम रहा. इस दौरान बाइक की कौन कहे, पैदल निकलना भी उस रोड से मुश्किल था. जाम में फंसे लोग बार-बार प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था की दुहाई दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें