17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस . लोगों ने साफ-सफाई करने व मद्य निषेध का किया आह्वान

श्रमदान से चला सफाई अिभयान दरभंगा : 105वें बिहार दिवस समारोह के मौके पर डीएम बाला मुरूगन डी के नेतृत्व में हराही पश्चिमी में श्रमदान से सफाई अभियान चलाया गया. सुबह6 बजे ही डीएम,डीडीसी विवेकानंद झा, सिटी एसपी हरकिशोर राय, मेयर गौड़ी पासवान, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई […]

श्रमदान से चला सफाई अिभयान

दरभंगा : 105वें बिहार दिवस समारोह के मौके पर डीएम बाला मुरूगन डी के नेतृत्व में हराही पश्चिमी में श्रमदान से सफाई अभियान चलाया गया. सुबह6 बजे ही डीएम,डीडीसी विवेकानंद झा, सिटी एसपी हरकिशोर राय, मेयर गौड़ी पासवान, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई अधिकारी व सफाई कर्मीगण वहां पहुंचे. इससे पूर्व वहां नगर निगम के सफाई कर्मी हराही पश्चिमी के घाटों के अलावा सड़क व नालों की सफाई में लगे थे.

तीन वाहनों से कचरों का उठाव हो रहा था. डीएम हराही पश्चिमी-दक्षिणी के जाम पड़े नालों को देखकर नगर आयुक्त को जलनिकासी के लिए नालों की गहन सफाई कराने का निर्देश दिया. मेयर गौड़ी पासवान ने डीएम को बताया कि विगत दो सप्ताह से चार गैंग टीमों से सभी बड़े नालों की सफाई कार्य शुरू की गयी है. वार्डों में कार्यरत सफाई मजदूर वहां के छोटे नालों की सफाई कर रहे हैं. बरसात पूर्व सभी नालों को सफाई करने का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें