17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरागत होली गीतों से दूर हो रही नयी पीढ़ी

दरभंगा : यूं तो जीवन में उत्साह बढ़ाने के लिए ही उत्सव का आयोजन होता है, लेकिन होली अन्य उत्सवों से कुछ ज्यादा ही उत्साह का संचार करता है. यह इकलौता पर्व है, जिसमें न केवल वर्ग विभेद मिट जाता है, बल्कि उम्र का दायरा भी सिमट जाता है. इस त्योहार की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी […]

दरभंगा : यूं तो जीवन में उत्साह बढ़ाने के लिए ही उत्सव का आयोजन होता है, लेकिन होली अन्य उत्सवों से कुछ ज्यादा ही उत्साह का संचार करता है. यह इकलौता पर्व है, जिसमें न केवल वर्ग विभेद मिट जाता है, बल्कि उम्र का दायरा भी सिमट जाता है. इस त्योहार की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी गायन है. मिथिला में इसकी बड़ी प्राचीन परंपरा रही है. इसके महत्व को इसी से समझा जा सकता है कि वसंत पंचमी के दिन से ही होली गायन शुरू हो जाता है.

भगवती सरस्वती को अबीर अर्पित कर गुलाल उड़ने लगते हैं. आधुनिकता की बयार तथा रोजगार के अवसर नहीं रहने के कारण सूने पड़े गांव में अब डंफे की थाप की स्वर मद्धम पड़ते जा रहे हैं. साल-दर-साल यह परंपरा कमजोर पड़ती जा रही है. हालांकि अभी भी कई ऐसे गांव हैं, जिसने इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कड़ी को बचाये रखा है. इसके भविष्य की कड़ी टूटती नजर आ रही है. कारण नयी पीढ़ी होली गायन की परंपरा से दूर होती जा रही है. फिल्मी गीत तथा होली विशेष पर निकलने वाले एलबम के गानों पर इनका उत्साह छलकता दिखता है. संस्कृति प्रेमियों के लिए यह चिंता का विषय है.

लगभग एक माह तक चलनेवाले होली गायन में ग्रामीणों के टोली गांव के पूर्व निर्धारित दरवाजे पर नित्य शाम में जुटती है. घर से भोजन आदि कर जुटने वाले लोग देर रात तक होली गायन का आनंद लेते रहते हैं. एक माह तक चलने वाली इस परंपरा का समापन होली के दिन गायन के साथ होता था. इस अवधि में न केवल नयी पीढ़ी को इस गायन का अभ्यास कराया जाता था, बल्कि उन्हें निपुण वादक डंफा बजाने की कला भी सिखाते थे. इस परंपरा से नयी पीढ़ी तक यह गायन परंपरा सहज रूप में चली जाती थी. लेकिन जबसे यह कड़ी कमजोर हुई है, युवाओं की टोली भी इससे दूर होनी लगी है. स्तरीय तथा जीवन के बहुविध रंग को सहेजने वाले होली गीत के बोल भी अब कम ही सुनाई देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें